चीताखेडा-29सितंबर। शक्ति की भक्ति का महापर्व नौ दिवसीय शारदेय नवरात्र के चौथे दिन गुरुवार को चीता खेड़ा सहित अंचल के देवी मंदिरों में भक्तों की भीड़ रही। इन दिनों चीताखेडा के पूरे अंचल में हर तरफ देवी मां के जयकारे गूंज रहें हैं। प्रतिदिन आरोग्य देवी महामाया आवरी माता जी में सुबह से दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगना शुरू हो जाती है जो देर शाम तक निरंतर जारी रहती हैं। हाथ में सिंदूर, नारियल ,चुनरी और फूल मालाएं लिए कतार में खड़े मां के जयकारे लगाते हुए बारी बारी से दर्शन कर रहे हैं चीताखेडा (माताजी का खेड़ा) आरोग्य देवी महामाया आवरी माता जी के अलावा अंचल के अन्य मंदिरों में भक्तों का तांता लगा हुआ दिखाई दे रहा है। हर कोई अपनी आस्था के अनुसार शक्ति स्वरूपा की आराधना में भक्त लीन हैं। चीताखेड़ा क्षेत्र में स्थित देवी मंदिरों में चौथे दिन गुरुवार को माता रानी के दिव्य दर्शन हेतु भक्तों की बड़ी भीड़ रही। नवरात्रि के चलते मां के भक्तों ने इन दिनों मंदिरों में अखंड ज्योत के साथ ही हवन, पूजन एवं अनुष्ठानों का दौर चला रखा है। देवी मंदिरों में सुबह शाम अलौकिक मंदिरों में भक्ति भाव के साथ दर्शनार्थी पहुंच दर्शन वंदन कर रहे हैं। विकलांगता और मानसिक व्याधियों से मुक्ति आवरी माता जी हजारों भक्तों की आस्था का केंद्र बिंदु है। कहा जाता है आरोग्य देवी आवरी माता के दरबार में शारीरिक विकलांगता और मानसिक व्याधियों से मुक्ति मिलती है। मंदिर में पुजारी कारुलाल मीणा के कहे अनुसार आवरी माता जी के मंदिर में वर्षो से चल रही अखंड धूनी की विभूति (भभूत) से लकवा रोगियों को राहत मिलती है।
0 Comments