Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

पिपलियामण्डी पुलिस की गिरफ्त में डकैती कि योजना बनाने वाले आरोपी देशी कट्टा, पिस्टल, जिंदा कारतूस, धारदार चाकु, लट्ठ, मिर्च पाउडर, दो मोटर सायकल आदि व 05 आरोपी पुलिस की गिरफ्त में


जिला मन्दसौर में लूट एंव डकैती संबंधी अपराधियों की धरपकड एवं संपत्ति संबंधी अपराध की रोकथाम के लिये श्रीमान अनुराग सुजानिया पुलिस अधीक्षक जिला मन्दसौर द्वारा संपत्ति संबंधी अपराधो पर कठोर कार्यवाही के लगातार निर्देशों पर कार्यवाही करते हुए श्री गौतम सोलंकी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला मन्दसौर, श्री मनोज रत्नाकर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अनुभाग मल्हारगढ़ के निर्देशन एवं श्रीमान थाना प्रभारी थाना पिपलियामडी निरीक्षक नरेन्द्र कुमार यादव के कुशल नेतृत्व में थाना पिपलियामण्डी पुलिस टीम को मिली सफलता । दिनांक 03.07.2022 को उनि सुरेन्द्र सिंह सिसौदिया को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि कुछ लोग कनघट्टी अमरपुरा रोड पर स्थित स्लेट पेंसिल खदानो के सरकारी क्वार्टर मे हथियारो के साथ लूट कि योजना बना रहे है जो मुखबिर सुचना पर उपस्थित फोर्स को जो टीम बनाकर एक टीम मे उनि सुरेन्द्र सिंह सिसौदिया, प्र आर 315 सुनिल टेलर, आर 826 देवेन्द्र सिंह हाडा, आर 782 शैतान कछावा, आर 416 अनिल शर्मा व दुसरी टीम मे सउनि संतोष कुमार मुनिया, प्र आर 115 जितेन्द्र त्रिवेदी, आर 480 जितेन्द्र मालोदे, आर 778 बद्रीलाल पाटीदार, आर 874 आनन्द मालवीय मय रायफल मय प्रायवेट वाहनो के मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर पहुचे जिन्हे हमराही फोर्स कि मदद से घेराबंदी कर पकडा व आरोपियो के कब्जे से देशी कट्टा, पिस्टल, जिंदा कारतूस, धारदार चाकु, लट्ठ, मर्च पाउडर, दो मोटर सायकल आदि डकैती का सामान बरामद कर आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । आरोपियो का पी आर प्राप्त कर अन्य थानो के संपत्ति संबंधी अपराधो के बारे मे पुछताछ की जाना है नाम गिरफ्तार आरोपीः 1. कमल पिता रामनारायण बावरी उम्र 22 साल निवासी पालराखेडा थाना जावद जिला नीमच 2. राजु पिता लालसिंह बावरी उम्र 27 साल निवासी सिंदपन थाना वायडीनगर जिला मंदसौर 3. बलवंत सिंह पिता अमर सिंह बावरी उम्र 35 साल निवासी सिंदपन थाना वायडीनगर जिला मंदसौर 4. सुनिल पिता हेमराज बावरी उम्र 22 साल निवासी कचनारा फ्लेग थाना दलौदा जिला मंदसौर 5. लखन पिता गोवर्धनलाल बावरी उम्र 25 साल निवासी कचनारा प्लैग थाना दलौदा जिला मंदसौरजप्तशूदा मश्रूका एक देशी पिस्टल व एक जिन्दा कारतूस जिस पर KF 7.65, एक देशी कट्टा व एक जिंदा कारतूस जिस पर SHAKTIMAN 12 EXPRESS 12, एक फोल्डिंग धारदार चाकु लाक वाला, मिर्ची पाउडर का 100 ग्राम का पैकेट, लट्ठ 02, होण्डा साईन मोटर सायकल जिसका रजिस्ट्रैशन क्रमांक MP.43.DS.9767, एच एफ डिलक्स जिसका रजिस्ट्रैशन क्रमांक MP.14.NE.5469, देशी शराब के खाली क्वार्टर 04 नग व 01 आधा भरा देशी क्वार्टर व 01 भरा हुआ देशी क्वार्टर मिले व बीडी का बण्डल व माचिस सराहनिय कार्यः-  उक्त कार्यवाही में निरीक्षक नरेन्द्र कुमार यादव, उनि सुरेन्द्र सिंह सिसौदिया,  सउनि संतोष कुमार मुनिया, प्र आर 315 सुनिल टेलर,  प्र आर 115 जितेन्द्र त्रिवेदी, प्र आर 189 पूनम कर्ऩिक, आर 826 देवेन्द्र सिंह हाडा, आर 782 शैतान कछावा, आर 480 जितेन्द्र मालोदे, आर 778 बद्रीलाल पाटीदार, आर 416 अनिल शर्मा, आर 874 आनन्द मालवीय का सराहनीय योगदान रहा । जिनको पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा प्रथक से पुरस्कृत किया जावेगा ।

Post a Comment

0 Comments