Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

पिछले 11 वर्ष से फरार चले आ रहे 5000 रुपये ईनामी स्थाई वारंटी को सुवासरा पुलिस ने धर दबोचा 11 साल पुराने स्थाई वारंटी नारु पिता छोगा बंजारा निवासी भीलवाड़ा राजस्थान को किया गिरफ्तार


मंदसौर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय मन्दसौर श्री अनुराग सुजानिया(भा.पु.से.) के द्वारा आगामी त्रिस्तरीय पंचायत एंव नगरीय निकाय चुनाव के मध्यनजर स्थाई एंव गिरफ्तारी व फरारी वारंटीयो के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इसके तारतम्य में श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक महोदय गरोठ श्री महेन्द्र तारनेकर एंव श्रीमान एसडीओपी महोदय सीतामऊ श्री शेरसिंह भूरिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सुवासरा श्री शिवांशु मालवीय के द्वारा थाना स्तर पर वारंटीयो की धरपकड़ हेतु टीम का गठन किया गया इस पर थाना सुवासरा की टीम ने थाना प्रभारी श्री शिवांशु मालवीय के नेतृत्व में पिछले 11 वर्ष से फरार चले आ रहे 5000 रुपये ईनामी स्थाई वारंटी को गिरफ्तार करने सफलता प्राप्त की है विवरणः थाना सुवासरा के अपराध क्रमांक 341/2011 धारा 8,6,10 गोवंश अधिनियम में वर्ष 2011 से चल रहे फरार स्थाई वारंटी नारु पिता छोगा बंजारा निवासी प्रताप नगर भीलवाड़ा राजस्थान की गिरफ्तारी हेतु विश्वसनीय सूचना तंत्र लगाये गये थे जिसके उपर पेनी नजर रखते हुए आज दिनांक 17.06.2022 को सुवासरा पुलिस टीम ने मुखबिर सूचना पर कार्यवाही करते हुए आरोपी नारु पिता छोगा बंजारा उम्र 52 साल निवासी प्रताप नगर भीलवाड़ा राजस्थान को गिरफ्तार किया गया है गिरफ्तार स्थाई वारंटीः नारु पिता छोगा बंजारा उम्र 52 साल निवासी प्रताप नगर थाना कोतवाली जिला भीलवाड़ा (राजस्थान) सराहनिय कार्यः उनि शिवांशु मालवीय थाना प्रभारी थाना सुवासरा, उनि विकास गैहलोत चौकी प्रभारी रुनीजा, आर. 622 राकेश नागदा, आर. 546 कृष्णपालसिंह, आर. 690 विपीन नैन, आर. 815 मोतीलाल यादव, आर. 479 जुझारसिंह पुलिस थाना सुवासरा का सराहनीय योगदान रहा ।

Post a Comment

0 Comments