मंदसौर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय मंदसौर श्री अनुराग सुजानिया द्वारा जिले में अपराध एवं अपराधियों तथा मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले अपराधियों पर नियंत्रण हेतु प्रभावी कार्यवाही किये जाने सम्बंधी निर्देश दिये गये थे। प्राप्त निर्देशों के तारतम्य में श्री गोतम सोलंकी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंदसौर एवं श्री सतनाम सिंह नगर पुलिस अधीक्षक मंदसौर के मार्गदर्शन में पुलिस थाना कोतवाली द्वारा दिनांक 18.06.2022 को मारूति शोरूम के सामने मंदसौर पर कार्यवाही करते हुये आरोपी मोहन पिता प्याराजी मालवीय उम्र 55 साल निवासी सगोर थाना सीतामउ जिला मंदसौर को अवैध मादक पदार्थ 126 किलोग्राम डोडाचूरा के साथ पकडा जाकर प्रयुक्त की जा रही कार एमपी 14 सीबी 3313 जप्त की गई है। प्रकरण के संक्षिप्त विवरण अनुसारः- पुलिस थाना कोतवाली द्वारा मुखबिर सूचना के आधार पर आरोपी मोहन पिता प्याराजी मालवीय निवासी सगोर थाना सीतामउ जिला मंदसौर को गिरफ्तार किया जाकर अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा कूलवजनी 126 किलोग्राम के साथ प्रयुक्त की जा रही मारूति इको कार एमपी 14 सीबी 3313 भी जप्त की गई है। आरोपी से अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा के स्त्रोत के सम्बंध में पूछताछ की जा रही है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध क्रमांक 395/2022 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट का कायम किया जाकर अनुसंधान किया जा रहा है। तथा फरार आरोपीं की तलाश की जा रही है गिरफ्तार आरोपी का नामः-1-मोहन पिता प्याराजी मालवीय 55 साल निवासी सगोर थाना सीतामउ जिला मंदसौर जप्तशुदा मश्रुकाः- 126 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा एवं एक मारूति इको कार एमपी 14 सीबी 3313 पुलिस टीमः- निरीक्षक अमित सोनी थाना प्रभारी कोतवाली मंदसौर एवं टीम में उनि जितेन्द्र सिंह चोहान, सउनि पुनमचंद चैहान, प्रआर प्रदीपसिंह तोमर, प्रआर संजय बोराना प्रआर विनोद चंदेल, आरक्षक राजीव सिंह राठोर, आरक्षक घनश्याम मालेचा, आरक्षक उमेश एवं प्रायव्हेट कम्प्युटर आपरेटर सुभाष बाडोलिया की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
0 Comments