Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

पिपलियामण्डी पुलिस की गिरफ्त में 02 वर्ष से फरार 10,000/- रूपये का उद्धोषित ईनामी बदमाश


मंदसौर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अनुराग सुजानिया द्वारा फरार ईनामी आरोपियो की धरपकड मे चलाये गये अभियान के निर्देशन एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री गौतम सोलंकी एवं SDOP मल्हारगढ़ श्रीमान नरेन्द्र सोलंकी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पिपलियामण्डी निरीक्षक नरेन्द्र कुमार यादव के कुशल नेत्तृत्व में पुलिस टीम को मिली सफलता थाना पिपलियामंडी के अपराध क्रमांक 185/2020 धारा 307,341,34 भादवि एंव 25,27 आर्म्स एक्ट मे 02 वर्ष से फरार ईनामी आरोपी हरिशदास पिता सुरेशदास बैरागी उम्र 28 साल निवासी बही पार्श्वनाथ थाना पिपलियामंडी जिला मंदसौर म.प्र. को किया गिरफ्तार आरोपी घटना दिनांक 27.06.2020 से फरार था गिरफ्तार आरोपी हरिशदास बैरागी व उसके पिता सुरेशदास बैरागी जो पूर्व मे ग्राम पंचायत बही पार्श्वनाथ का सरपंच था फरियादी मुकेश पाटीदार निवासी ग्राम बही पार्श्वनाथ ग्राम पंचायत बही पार्श्वनाथ के सरंपच सुरेशदास बैरागी के कार्यो मे अवरोध उत्पन्न कर कार्य को बाधित करता था और काम नही करने देता था इस बात से परेशान होकर हरिशदास बैरागी व सुरेशदास बैरागी ने आरोपियो दुर्गाशंकर पाटीदार व मुकंदीलाल पाटीदार को 05 लाख रूपये की फिरौती फरियादी मुकेश पाटीदार की हत्या करने के बाद देने का सौदा तय किया था । आरोपी हरिशदास द्वारा आरोपियो दुर्गाशंकर पाटीदार व मुकंदीलाल पाटीदार को 10,000/- रूपये नगद एंव दो पिस्टल व कारतूस फरियादी मुकेश पाटीदार को जान से खत्म करने के लिये दिये थे । जो आरोपियो सुरेशदास बैरागी, दुर्गाशंकर पाटीदार व मुकंदीलाल पाटीदार को पूर्व मे गिरफ्तार किया गया व आरोपियो के कब्जे से पिस्टल व राउण्ड जप्त किये गये थे । आरोपी हरिशदास बैरागी को घटना दिनांक 27.06.2020 के 02 वर्ष बाद मुखबिर तंत्र व गठीत टीम के द्वारा पकडा गया । आरोपी को माननीय न्यायालय मे पेश कर पी आर प्राप्त कर अपराध के संबंध मे पुछताछ की जावेगी नाम गिरफ्तार आरोपी:
हरिश पिता सुरेशदास बैरागी उम्र 28 साल निवासी बही पार्श्वनाथ थाना पिपलियामंडी जिला मंदसौर म.प्र.सराहनीय कार्यः-  उक्त कार्यवाही में निरीक्षक नरेन्द्र कुमार यादव, उनि राकेश चौधरी, उनि सुरेन्द्र सिंह सिसौदिया, आर 396 रणजीत सिंह, आर 103 शेलेन्द्र सिंह, आर 826 देवेन्द्र सिंह हाडा, आर 676 जितेन्द्र नागदा, आर 771 वी पी सिंह, आर चालक 752 सुन्दर सिंह, का सराहनीय योगदान रहा । जिनको पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा प्रथक से पुरस्कृत किया जावेगा ।

Post a Comment

0 Comments