Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

थाना वायडी.नगर पुलिस की अवैध मादक पदार्थ माफियाओ के विरुद्ध प्रभावशील कार्यवाही कन्टेनर NL-01-AC-3550 से 180 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा किमती360000 किया जप्त

मंदसौर श्रीमान पुलिस अधीक्षक जिला मंदसौर अनुराग सुजानिया द्वारा अपराध एवं अपराधियो तथा मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले अपराधियो पर नियंत्रण एवं प्रभावी कार्यवाही किये जाने के संबंधी निर्देशो पर कार्यवाही करते एवं श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक महोदय श्री गौतम सोलंकी एवं श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक महोदय मंदसौर श्री सतनाम सिंह के मार्गदर्शन तथा श्री जितेन्द्र पाठक थाना प्रभारी थाना वायडी नगर के कुशल नेतृत्व मे उनि. गौरव लाड़ द्वारा दौराने भ्रमण एम.आई.टी. चौराहा मदंसौर पर दिनांक 19.05.22 को एक कन्टेनर NL-01-AC-3550 का चालक पुलिस की गाडी को देखकर साईड नही दे रहा था जिसे रोकने का प्रयास किया तो कन्टेनर को पलटाकर कन्टेनर रोड पर खडा कर कन्टेनर चालक कुदकर झाडियो मे भाग गया जिसे हमराह फोर्स की मदद से तलाश करते नही मिला । कन्टेनर की पंचानो के समक्ष तलाशी लेते कन्टेनर से 09 कट्टो मे अवैध मादक पदार्थ 180 किलो डोडाचुरा किमती 360000 रुपये मिला जिसे विधीवत् जप्त कर अज्ञात कन्टेनर NL-01-AC-3550  चालक के विरुद्ध  धारा 8/15 एन.डी.पी.एस. एक्ट के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है । तथा कन्टेनर के अंदर अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा के अतिरिक्त जे.के.कंपन्नी के कुल 585 नग न्यु टायर किमती 3800000 रुपये करीब मिले जिन्हे भी मौके से जप्त किया गया है तथा अग्रीम विवेचना जारी है जप्तशुदा मश्रुका - 1. 180 ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा किमती 360000 रुपये 2.  कन्टेनर NL-01-AC-3550 कीमती 2000000 रुपये 3. जे.के.कंपन्नी के कुल 585 नग न्यु टायर कीमती 3800000 रुपये  सराहनीय कार्य निरीक्षक जितेन्द्र पाठक, उनि. गौरव लाड, प्रआर. 494 दिनेश धाकड, आर. 182 दीपक मीणा, आर. 268 भुपेन्द्र सिंह, आर. 768 शौकिन  ।

Post a Comment

0 Comments