जावरा उक्त आशय की बात जावरा विधायक डॉ राजेन्द्र पांडेय ने सांसद गुमान सिंह डामोर की अध्यक्षता में आयोजित दिशा समिति की बैठक में रखी बैठक में ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना भाजपा जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह लुनेरा कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम सीईओ जिला पंचायत जमुना भिड़े सहित जिलाधिकारी उपस्थित रहे विधायक डॉ पांडेय ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की समीक्षा के दौरान नाराज़गी व्यक्त करते हुए कहा कि जावरा में पाईप घोटाला हुआ है पुलिस प्रकरण भी दर्ज हुआ है ऐसे गंभीर मामले में विभाग ने कोई कार्यवाही नही की इसके अलावा जिन ग्रामो में पेयजल संकट है उन स्थानों की व्यवस्था भी सुनिश्चित नही हुई है डॉ पांडेय ने बिजली कटौती पर भी नाराज़गी व्यक्त करते हुए कहा कि विभाग को पूर्व से सूचित करना चाहिए कटौती अनियमित हो रही है विभिन्न स्थानों पर सड़क निर्माण के लंबित कार्यो को पूर्ण करने की बात कही आपने एक्सप्रेस हाईवे सड़क निर्माण में क्षतिग्रस्त हुई सड़को का शीघ्र मरम्मत व जीर्णोद्धार करने के लिए भी निर्देश दिए महू-नीमच फोर लेन सड़क मार्ग में मरम्मत कार्य को गंभीरता से नही किये जाने पर एमपीआरडीसी के प्रति नाराज़गी व्यक्त की रतलाम नाका पिपलोदा सर्कल,भीमाखेड़ी फाटक,अरनिया पीथा,भेसाना फंटा से माननखेड़ा तक ब्लेक स्पॉट को सुधारने के लिए भी निर्देशित किया
0 Comments