Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

चित्तौड़गढ़। जिला विशेष टीम और थाना चंदेरिया ने एक साथ कार्रवाई करते हुए 4 क्विंटल डोडाचूरा और साढ़े 12 किलो अफीम जब्त की। साथ ही तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया।


चित्तौड़गढ़ जिला विशेष टीम के प्रभारी विक्रम सिंह ने बताया कि निंबाहेड़ा से भीलवाड़ा की ओर अफीम व डोडाचूरा भरा हुआ एक ट्रक जाने की सूचना मिली। जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रोलाहेड़ा में हाईवे रोड पर ईनाणी मार्बल के सामने पहुंचे और ट्रक को रुकवाया। उसमें तीन व्यक्ति बैठे हुए थे। पुलिस ने जब ट्रक की तलाशी ली तो खलासी की सीट के नीचे एक थैला और साथ ही दो प्लास्टिक के डिब्बे भी रखे हुए थे। दोनों को खोल कर देखा तो अफीम थी। उसके बाद ट्रक की बॉडी की तलाशी ली तो उसमें 20 कट्टों में डोडाचूरा भरा हुआ था। पुलिस ने तीनों को डिटेन कर चंदेरिया थाने लाई और पूछताछ की आरोपियों ने अपना नाम निंबाहेड़ा निवासी मोहम्मद उस्मान पुत्र मोहम्मद अतीक मेव, मध्य प्रदेश निवासी दीपक प्रधान पुत्र संतोष सुथार और आकाश पुत्र मांगीलाल भील बताया।   पुलिस ने अफीम की और डोडाचूरा की तौल करवाई। अफीम 12 किलो 550 ग्राम और डोडाचूरा 4 क्विंटल होना पाया। चालक मोहम्मद उस्मान के जेब से 18 हजार 200 भी मिले। पुलिस ने अफीम डोडाचूरा ट्रक को जप्त कर लिया। इसकी कीमत लगभग 20 लाख बताई जा रही है। इस टीम में कार्रवाई करने वाली टीम में जिला विशेष टीम प्रभारी विक्रम सिंह, थाना अधिकारी कैलाश चंद्र खटीक, एएसआई रईस मोहम्मद, हेड कॉन्स्टेबल देवेंद्र सिंह, फतेह सिंह, कॉन्स्टेबल चंद्र करण सिंह, राजदीप सिंह, दिनेश कुमार, अजय, शांतिलाल, अनिल और महिपाल शामिल थे।

Post a Comment

0 Comments