में दलौदा चौपाटी मांगलिक भवन पर आम आदमी पार्टी के तत्वाधान मे मंदसौर और मल्हारगढ़ विधान सभा स्तरीय कार्यकर्त्ता सम्मलेन रखा गया है, जिसमे पोलिंग सेक्टर,तहसील एवं विधानसभा स्तर पर पदाधिकारीयों की नियुक्तियां की गई । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री नवीन कुमार अग्रवाल(संभागीय संगठन सचिव एवं प्रदेश प्रवक्ता) वविशेष अतिथि-श्री गंगाराम पाटीदार(जिलाध्यक्ष मंदसौर) राजीव भार्गव (एडवोकेट सीतामऊ) अफजल शेख रामाखेड़ी दिनेश ग्वाला सीतामऊ कालूराम जी भंभोरिया सीतामऊ यशवंत धाकड़ धमनार और सभी आसपास और जिले से आए आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओ के नेतृत्य में क्षेत्र के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई एवं नए सदस्यों को जोड़ा गया जो एवं नव नियुक्तियां नए पदाधिकारियों को पद दिए गए बड़ी संख्या में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे और सम्मेलन मंदसौर जिले के दलौदा चौपाटी में संपन्न हुआ
0 Comments