भोपाल। मध्यप्रदेश में अब दबंग पुलिस अफसर ही फील्ड में रह पाएंगे। फील्ड में पुलिस तैनाती को लेकर सरकार का बड़ा फैसला सामने आया है। समूचे मध्यप्रदेश में गुना फार्मूले के आधार पर बड़ा ऑपरेशन चलाने की तैयारी है। ऑपरेशन को अंजाम देने के लिए यह फैसला लिया गया है इसी कड़ी में जुआ’ सट्टा, अवैध शराब के खिलाफ भी बड़ा ऑपरेशन चलेगा। सभी तरह के अपराधों के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन चलाया जाएगा मुख्यमंत्री ने बुलाई हाई कमेटी की बैठक में यह फैसला लिया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश दिए हैं कि जिन अफसरों में दम है वही फील्ड में रहे। इस संबंध में डीजीपी को निर्देश दिए हैं।इस दिशा में डीजीपी पुलिस अफसरों से बातचीत करेंगे। कल सुबह हुई बैठक के बाद सबसे पहले हमने बताया था कि गुना में बड़ा ऑपरेशन चलाने की तैयारी है।
0 Comments