Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

शासकिय भूमि पर अवैध कब्ज़ा करने वालो के विरुद्ध चौकी डीकेन थाना रतनगढ़ की कार्यवाही

नीमच श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सुरज कुमार वर्मा के निर्देशन,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सुंदर सिंह कनेश एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जावद श्री राम तिलक मालवीय के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी रतनगढ़ निरी आनंद सिंह आजाद के नेत्रत्व में चौकी डीकेन उनि निलेश सोलंकी व् पुलिस प्रशासन की टीम द्वारा आज संयुक्त कार्यवाही कर  ग्राम रामनगर सुठोली में ग्रामीण लोगो ने अवैध रूप से शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर रखा था जिसे अतिक्रमक भूमि को अवैध कब्जे धारियों से मुक्त कराया गया घटना का संशिप्त विवरण:- आज दिनांक को न्यायालय नायब तहसीलदार महोदय जावद का लिखित पत्र प्राप्त हुआ जिसका अवलोकन करते ग्राम पंचायत सुठोली रामनगर में मुख्य मार्ग पर कुछ लोगो ने अवेध निर्माण कर नाला अवरुद्ध कर दिया है जो मोके से उक्त अवेध निर्माण हटाने व् नाला खुलवाने हेतु पुलिस सहायता हेतु पत्र लेख किया गया था जो उक्त आदेश के पालन में पुलिस बल द्वारा ग्राम राम नगर सुठोली में जाकर ग्रामीणों द्वारा शासकीय भूमि पर किये गए अवैध अतिक्रमण को हटवाया गया पुलिस बल के साथ स्थानीय ग्राम पंचायत सचिव व् सरपंच उपस्थित थेपुलिस द्वारा मोके पर करीब 647 वर्ग फिट भूमि किमती 95,000रु को अवैध अतिक्रमण मुक्त कराया गया 

Post a Comment

0 Comments