उज्जैन के उन्हेल थाने में पदस्थ रहे टीआई विपिन बाथम को एक विवाहित महिला से इश्क़ लड़ाना महंगा पड़ गया। वह उज्जैन जिले के उन्हेल थाने में पदस्थ थे।आठ महीने से लाइन हाजिर चल रहे हैं। अब उनकी नाराज गर्लफ्रेंड ने उनके खिलाफ 376 की रिपोर्ट दर्ज करवा दी। एफआईआर भोपाल में दर्ज हुई और टीआई साहब उज्जैन में सस्पेंड कर दिए गए 37 साल की एक विवाहित महिला ने आरोप लगाए हैं कि टीआई विपिन बाथम के साथ उनका लंबे समय से प्रेम प्रसंग था। दोनों की दोस्ती बचपन से ही है। जवान हुए तो विपिन बाथम ने उन्हें शादी के लिए कहा और बचपन के प्यार और विश्वास के चलते दोनो के बीच सारी हदें पार हो गईं। महिला ने आरोप लगाया है कि टीआई विपिन बाथम उसे अक्सर उन्हेल बुलाया करते थे। दोनों के बीच कई बार फिजिकल रिलेशन बने, लेकिन शादी करने को तैयार नहीं है। शिकायत के आधार पर भोपाल पुलिस ने एफआईआर दर्ज करके आगामी कार्रवाई के लिए उसे उज्जैन पुलिस के पास भेज दिया गया है।उज्जैन एसपी सत्येंद्र शुक्ला के अनुसार इंस्पेक्टर विपिन बाथम उन्हेल थाने में टीआई के पद पर पदस्थ थे। कई शिकायतों के चलते आठ महीने पहले उन्हें लाइन अटैच कर दिया गया था। जैसे ही भोपाल में एफआईआर दर्ज होने की जानकारी उज्जैन एसपी को मिली उन्होंने मामले की निष्पक्ष जांच के लिए इंस्पेक्टर विपिन बाथम को सस्पेंड कर दिया है।
0 Comments