Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

रतलाम युवक ने पिस्टल से खुद को गोली मारी ,पुलिस मामले की जांच में जुटी


रतलाम,14 मई दीनदयाल नगर थाना क्षेत्र की वेद व्यास कालोनी से लगे आबकारी कंपाउंड क्षेत्र में स्थित अभिलाषा अपार्टमेंट के बेसमेंट में एक युवक ने स्वयं की कनपट्टी के पास पिस्टल से गोली मार कर खुदकुशी करने का प्रयास किया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए इंदौर ले जाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है जानकारी के अनुसार 21 वर्षीय प्रथम सोलंकी पुत्र दिनेश सोलंकी निवासी अभिलाषा अपार्टमेंट निवासी आबकारी कंपाउंड अपार्टमेंट के बेसमेंट में खड़े दोपहिया वाहनों के पास पहुंचा। उसने वहां स्वयं की कनपट्टी के पास गोली मार ली। इससे वह घायल होकर वहीं गिर गया। गोली चलने की आवाज होने पर चौकीदार मौके पर पहुंचा और उसके स्वजन को सूचना दी स्वजन मौके पर पहुंचे तो प्रथम सोलंकी नीचे पड़ा हुआ था और उसकी कनपट्टी के पास से खून निकल रहा था। एक दोपहिया वाहन के पास भी खून पड़ा हुआ था। प्रथम सोलंकी को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया। गोली मारने का कारण पता नहीं चला है। उसने पुलिस को केवल इतना बताया कि वह जीना नहीं चाहता है प्राथमिक उपचार के बाद उसे इंदौर रेफर कर दिया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है। उसने गोली क्यों मारी व पिस्टल कहां से लेकर आया था, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। दीनदयाल नगर थाना प्रभारी दिलीप राजोरिया ने बताया कि प्राथमिक रूप से पूछताछ में प्रथम ने केवल इतना बताया कि वह जीना नहीं चाहता है। क्यों जीना नहीं चाहता है, इस बारे में उसने कुछ नहीं बताया। पिस्टल जब्त कर ली गई है। जांच जारी है, जांच के बाद ही गोली मारने का कारण स्पष्ट हो पाएगा

Post a Comment

0 Comments