Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

MP में पुलिसकर्मियों को गोली मारने वाले 7 आरोपियों पर सरकार का सख्त एक्शन, घरों पर चला बुलडोजर, दूसरा आरोपी भी एनकाउंटर में ढेर, हुआ बड़ा खुलासा


मध्यप्रदेश के गुना में 3 पुलिसकर्मियों को गोली मारने वाले आरोपियों के खिलाफ पुलिस का एक्शन सख्त हो गया है. पुलिस ने सातों आरोपियों के घरों पर बुल्डोजर चलाया है. साथ ही शिकारियों के हौंसले तोड़ने के लिए बिदूरिया गांव में पुलिस ने डेरा डाल रखा है. बताया जा रहा है कि शिकारियों की धरपकड़ के लिए सर्चिंग की जा रही है. पुलिस प्रशासन नौशाद और बल्लू समेत सातों आरोपियों के घरों के अतिक्रमण तोड़ने की कार्रवाई कर रहा है. पुलिसकर्मी शिकारियों को घेरने सगा बरखेड़ा गांव पहुंचे थे. मृतक पुलिसकर्मियों में एसआई राजकुमार जाटव , हवलदार संतराम मीना और आरक्षक नीरज भार्गव शामिल हैं. वहीं अब इस मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए दूसरे आरोपी को मार गिराया है. गुना के बरखेड़ा इलाके के पास जंगल में हुए एनकाउंटर में पुलिस ने शहजाद नाम के आरोपी को मार गिराया है. मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दूसरे आरोपी के मारे जाने की पुष्टि की है. बता दें कि इससे पहले एक और बड़ा खुलासा हुआ था. पता चला है कि मुठभेड़ में मारे गए मृतक शिकारी नौशाद की भतीजी का आज निकाह था और इसी निकाह में मेहमानों को काले हिरण का मांस परोसा जाना था. इसीलिए शिकारियों ने काले हिरण का शिकार किया था और उन्हें लेकर आ रहे थे. लेकिन इससे पहले ही उनकी पुलिस से मुठभेड़ हो गई थी जिसमें नौशाद नाम का आरोपी मारा गया था जबकि 3 पुलिसकर्मी शहीद हुए है.सरकारी वाहन चालक का निजी ड्राइवर भी घायल हुआ है. देर रात लगभग 1 बजे की घटना है. घटनास्थल पर 4 काले हिरणों के सिर और 1 मोर का शव बरामद किये गये हैं. पुलिसकर्मियों की हत्या के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है. पुलिस की सरकारी इंसास रायफल भी शिकारी लूट ले गए हैं. पुलिसकर्मियों के शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है. साथ ही मौक़े पर बरामद जानवरों के शवों को भी पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है.

Post a Comment

0 Comments