Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

जल निगम के प्रबंध संचालक श्री तेजस्‍वी नायक ने की गांधी सागर समूह जल प्रदाय योजना की तैयारियों की समीक्षा 1483 करोड़ लागत की गांधी सागर से समूह जल प्रदाय योजना की तैयारियां प्रारंभ


नीमच जल निगम के प्रबंध संचालक श्री तेजस्‍वी नायक की अध्‍यक्षता में मंगलवार को गांधी सागर वीआईपी गेस्‍ट हाउस में 1483 करोड लागत की गांधी सागर समूह की जल प्रदाय योजना के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्‍टर नीमच श्री मयंक अग्रवाल, डीएफओ श्री विजय सिह, जिला पंचायत सीईओ श्री गुरू प्रसाद, कार्यपालन यंत्री पीएचई श्री मनोहर पाटीदार सहित अन्‍य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे बैठक में पॉवर प्रजेन्‍टेंशन के माध्‍यम से 1483 करोड लागत की नीमच जिले की गांधी सागर समुह जल प्रदाय योजना के बारे में विस्‍तार से चर्चा की गई। श्री तेजस्‍वी नायक ने जिला पंचायत सीईओ को पंचायत सचिवों के माध्‍यम से हर घर को नल कनेक्‍शन प्रदाय करने के संबंध में परिवारों की सूची तैयार करने तथा योजना के निर्माण के लिए पंचायत स्‍तर पर आवश्‍यक तैयारियां करने के निर्देश भी दिए गए बैठक में उक्‍त योजना के तहत जिस वन क्षेत्र से होकर पाईपलाईन बिछाने का कार्य किया जाना है, उसके संबंध में वन विभाग को आवश्‍यक जानकारी तैयार करने, तथा सडक की कटिंग, जमीन संबंधी कार्यो के लिए भी संबंधित अधिकारियों को आवश्‍यक तैयारियां करने के निर्देश दिए गए, जिससे कि योजना के क्रियान्‍वयन  में विलंब ना हो

Post a Comment

0 Comments