Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

भंवर लाल जैन हत्या मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

नीमच  जिले के मनासा थाना में भंवर लाल जी जैन की हत्या के प्रकरण मे पुलिस थाना प्रभारी मनासा कन्हैया लाल दांगी द्वारा प्रकरण मे गिरफ्तार आरोपी दिनेश कुशवाह पिता बोथलाल कुशवाह उम्र 38 वर्ष नि काछी मोहल्ला को (21 मई) सोमवार को गिरफ्तार कर पुलिस रिमांड लिया गया था। जिससे पुलिस रिमांड अवधि मे पूछताछ कर प्रकऱण के संबंध मे जानकारी ली गई। जिसमे उसके द्वारा प्रकरण का अपराध करना स्वीकार किया गया है।वही आरोपी दिनेश कुशवाह को अपराध के बाद मे उसके भाई राकेश कुशवाह पिता बोथलाल कुशवाह उम्र 35 वर्ष नि काछी मोहल्ला मनासा द्वारा आरोपी दिनेश कुशवाह को अपराध से बचाने के लिये छुपाया और गिरफ्तारी से बचाने के लिये उसको चचोर, सितामऊ मंदसौर आदि स्थानो पर भेज दिया गया। और उसको अपराध से बचाने का प्रयास भी किया गया। मगर आऱोपी दिनेश के भाई राकेश कुशवाह को भी अपराध मे आरोपी बनाया गया है। 
प्रकऱण मे विवेचना मे आये साक्ष्य के आधार पर प्रकरण मे आरोपी के भाई राकेश कुशवाह पिता बोथलाल कुशवाह उम्र 35 वर्ष नि काछी मोहल्ला मनासा को भी गिरफ्तार कर न्यायायल मे पेश किया गया है। जहां से दोनो ही आरोपियो को कनावटी जेल भेज दिया गया है।प्रकरण मे म्रतक की पीएम रिपोर्ट आ चुकी है जिसमे पीएम रिपोर्ट से म्रतक के साथ मे मारपीट होकर घटना की पुष्ठी हुई है वही म्रत्यु का और स्पष्टीकरण जानने के लिये विसरा जांच हेतु fsl भेजा जा रहा है।

Post a Comment

0 Comments