Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

नीमच में आत्महत्या के उदेश्य से नीमच रेल्वे स्टेशन पर पहुँची महिला को डायल-112/100 सेवा ने बचाया


नीमच  जिला नीमच के थाना बघाना के अंतर्गत रेल्वे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर एक पर 40 वर्षीय एक महिला बैठी थी और ट्रेन से कटकर जान देने का प्रयास कर रही थी । घटना की सूचना महिला द्वारा राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल को कॉल कर दिनाँक 24-05-2022 को दी । सूचना प्राप्ति पर तत्काल नीमच जिले के बघाना थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को घटना का विवरण देकर मदद के लिए रवाना किया गया । डायल-112/100 स्टाफ ने रेल्वे स्टेशन पर पहुँचकर बताया कि 40 वर्षीय महिला अपने निजी एवं पारिवारिक कारणों से आत्म हत्या के उदेश्य से रेल्वे स्टेशन पर आयी थी, महिला खारी कुंआ कैंट थाना क्षेत्र की रहने वाली है । डायल-112/100 सेवा द्वारा महिला को समजाईस देकर अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना केंट छोड़ा गया डायल-112/100 सेवा की तत्परता पूर्वक की गई कार्यवाही से समय रहते महिला को बचा लिया गया ।

Post a Comment

0 Comments