नीमच। मप्र में नगरीय व पंचायत चुनाव का बिगुल बज गया है। इसके साथ ही राजनीतिक पार्टियों से जुड़े पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी सक्रिय हो गए हैं। वे शहर-शहर, गांव-गांव चौपाल लगाकर अपनी जमीन तैयार करने में जुट गए हैं। कांग्रेस व भाजपा के साथ अन्य पार्टियों के कार्यकर्ता भी लगातार बड़े नेताओं से संपर्क बनाए हुए हैं। हालांकि अभी आरक्षण की स्थिति साफ नहीं होने से यह कहना मुश्किल है कि कौनसे वार्ड से किस चेहरे को उम्मीदवारी करने का मौका मिल सकता है। लेकिन यह स्थिति भी जल्द साफ होने वाली है। नीमच जिले में राजनीतिक पार्टियों से जुड़े छोटे कार्यकर्ता भी आरक्षण की प्रक्रिया का इंतजार कर रहे हैं। जिला कलेक्टोरेट में कल होगी आरक्षण की प्रक्रिया- जिला मुख्यालय स्थित कलेक्टोरेट में 24 मई को आरक्षण की प्रक्रिया संपादित की जाएगी। जिला प्रशासन ने नगर पालिका व नगर परिषदों के वार्डों के आरक्षण की तैयारी कर ली है। 24 मई को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में सुबह 11 से शाम 4 बजे तक अलग-अलग समय पर नगरीय निकायों का आरक्षण होगा। इसके साथ ही यह भी स्थिति साफ हो जाएगी कि कौनसे वार्ड से किस चेहरे को उम्मीदवारी का मौका मिल सकता है। टिकट की आस में बड़े नेताओं से साधे हुए हैं संपर्क- जिले के राजनीतिक विशेषज्ञों की मानें तो इस बार जमीनी स्तर पर काम करने वाले छोटे कार्यकर्ता भी दावेदारी कर सकते हैं। वे टिकट की आस में बड़े नेताओं से लगातार संपर्क साधे हुए हैं। दोनों बड़ी पार्टियां भाजपा व कांग्रेस भी इस बार वार्डों से छोटे कार्यकर्ताओं को चुनाव लड़ने का मौका देगी। वरिष्ठ पदाधिकारियों के मार्गदर्शन में टिकटों का वितरण किया जाएगा।
0 Comments