Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

दलावदा निवासी रवि पिता गोपाल भील उम्र लगभग 10 वर्ष की दलावदा तालाब में डूबने की आशंका जताई जा रही है मोके पर पहुंची पुलिस।


जीरन। नगर के समीपस्थ ग्राम हर्कियाखाल स्थित जाजू सागर बांध में शुक्रवार को एक बालक को मगरमच्छ पानी में खींचकर ले गया। उक्त बालक ग्राम दलावदा के आदिवासी परिवार का बताया जा रहा है।   प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार शाम को हर्कियाखाल डेम पर दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां समीप के ही गांव दलावदा के तीन बच्चे पहुंचे थे जो पानी की शीतलता देख नहाने लग गए। इसी दौरान घात लगाकर बैठे मगर ने इनमें से एक बच्चे को अपना शिकार बना लिया और पानी में खिंचकर ले गया। इस घटना को देख बच्चे के साथियों ने वहां से दौड़ लगाई और गांव पहुंचकर समूचा घटनाक्रम परिजनों व ग्रामीणों को सुनाया। इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर ही है।    मौके पर मौजूद अमृतलाल गुर्जर ने बताया कि जिस बालक को मगर अपने साथ पानी में ले गया उसका नाम रवि पिता गोपाल भील उम्र 14 वर्ष निवासी ग्राम दलावदा बताया जा रहा है। उक्त बालक कक्षा 8 वीं का छात्र है और वह अपने दो साथियों के साथ हर्कियाखाल डेम पहुंचा था। हालांकि अभी तक पुलिस प्रशासन ने इस समूचे घटनाक्रम की पुष्टि नहीं की है। पुलिस अधिकारियों का कहना है मामले की जांच की जा रही है। जांच पूर्ण होने के बाद ही कुछ कह सकेंगे

Post a Comment

0 Comments