Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

कांबिंग गश्त मे ईनामी बदमाश चढ़ा पुलिस के हत्थे कुख्यात बदमाश अमजद लाला का साथी इनामी उदघोषित आरोपी सलमान खान पुलिस की गिरफ्त मे करीब 18 माह से था फरार इनामी उदघोषित अपराधी गिरफ्तार


मंदसौर पुलिस अधीक्षक जिला मंदसौर श्री अनुराग सूजानिया के द्वारा जिले में फरार अपराधियों की धरपकड़ हेतु स्पष्ट निर्देश देते हुए कांबिंग गश्त का विशेष अभियान संचालित किया जा रहा है उसी अनुक्रम मे दिनांक 12/13.05.20 की मध्यरात्रि मे मुखबीर सूचना पर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरोठ श्री महेन्द्र तारणेकर के नेतृत्व मे एसडीओपी सीतामऊ श्री शेरसिंह भूरीया , थाना प्रभारी सीतामऊ निरी. दिनेश प्रजापति के द्वारा गठित टीम की मदद से कुख्यात अपराधी 50000 रुपये का इनामी उदघोषित अपराधी अमजद लाला को घटना के समय मदद करने वाले व पुलिस पार्टी पर हमला करने वाले आरोपी सलमान खाँन पिता कमरुजमा पठान निवासी बैलारी इनामी उदघोषित अपराधी को गिरफ्तार करने मे सीतामऊ पुलिस द्वारा महत्वपूर्ण सफलता अर्जित की गयी घटना का संक्षिप्त विवरण :-  दिनांक 13.05.2022 को पुलिस को विश्वसनीय स्त्रोत के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई की ग्राम बैलारी थाना सीतामऊ मे तत्कालिन थाना प्रभारी सीतामऊ पर पीस्टल से फायर करने वाला कुख्यात आरोपी अमजद लाला को सहयोग संरक्षण प्रदान करने वाला सलमान खाँन पिता कमरुजमा पठान निवासी बैलारी का गाँव मे ही है उक्त सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुऐ गठित टीम द्वारा आरोपी सलमान खाँन को घेराबंदी कर धरदबोचा तथा गिरफ्तार  किया गया आरोपी को बाद पुछताछ माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया  सराहनीय कार्य :- निरीक्षक दिनेश प्रजापति ,  उप निरीक्षक संजय प्रताप सिंह , सउनि अजय सिंह बघेल ,  प्रधान आरक्षक 192 संजय त्रिवेदी , प्रआर वीरेन्द्र सिंह (चालक) , प्रआर 112 मेघसिंह, आऱक्षक 464 रणजीत सिंह , आऱक्षक 310 विक्रमसिंह , आऱक्षक 81 सुमित यादव , आऱक्षक 702 विजय सिंह , आऱ 616 पंकज निगम का विशेष सराहनीय योगदान रहा है ।

Post a Comment

0 Comments