Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

मंदसोर पुलिस की सराहनीय कार्यवाही अफीम तस्कर के विरुद्ध कार्यवाही, 01 आरोपी को किया गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से तस्करी में प्रयुक्त मोटर साईकिल व 02 किलोग्राम अफीम जप्त

मंदसौर  पुलिस अधीक्षक मंदसौर श्री अनुराग सुजानिया द्वारा  जिले में अपराध एवं अपराधियों एवं अवेध मादक पदार्थ तस्करो के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु दिये गये निर्देष के तारतम्य में पुलिस थाना ऩई आबादी के द्वारा श्री गोतम सिह सोंलकी, अति0 पुलिस अधीक्षक मंदसौर एवं श्री सतनाम सिह, नगर पुलिस अधीक्षक मंदसौर के मार्गदर्शन तथा श्री जितेन्द्र सिंह सिसौदिया, थाना प्रभारी थाना ऩई आबादी के कुषल नेतृत्व में थाना ऩई आबादी क्षेत्रांतर्गत दिनांक 18-05-22 को 02 किलो ग्राम अवेध मादक पदार्थ अफीम के साथ 01 आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है घटना के संक्षिप्त विवरण अनुसार, दिनांक 18-05-22 को थाना नई आबादी पुलिस के क्षेत्रभ्रमण के दौरान रास्ते मे हाईवे रोड पर खेडापति बालाजी मंदिर के सामने एक व्यक्ति पेंट शर्ट पहना हुआ अपनी मोटरसायकल से जा रहा था जो उसके पिछे पुलिस की गाडी को देखकर घबराकर अपनी मोटरसायकल रोड कि साईड में खडी कर पेदल जंगल में भागने लगा जो कि पुलिस को देखकर भागने के कारण शंकास्पद होने के कारण से हमराही फोर्स की मदद से उक्त व्यक्ति को पकडा जिसने अपना नाम आजाद खां पिता अकरम खां पठान उम्र 40 साल निवासी नाटाराम सीतामउ हामु झावल थाना अफजलपुर मंदसौर होना बताया बाद मोटरसायकल क्रमांक एमपी 14 एमएफ 4240 की तलाशी लेते मोटर साईकिल के केरियर पर रखी थेली मे मादक पदार्थ अफीम होने से भागना बताया । जो कि आरोपी आजाद खां पिता अकरम खां पठान उम्र 40 साल निवासी नाटाराम सीतामउ हामु झावल थाना अफजलपुर के आधिपत्य से 02 किलोग्राम अवेध मादक पदार्थ अफीम किमती 02 लाख रुपये, 01 मोटर साईकिल किमती 50 हजार, 01 कि पेड टच मोबाईल किमती 02 हजार रुपये विधिवत जप्त कर गिरफ्तार किया गया तथा पुलिस थाना नई आबादी पर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 139/22 धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। तथा आरोपी से अवेध मादक पदार्थ के स्त्रोत के संबध मे पुछताछ की जाकर आरोपियो की श्रंखला का पता लगाया जा रहा है गिर आरोपी का नाम- 01. आजाद खां पिता अकरम खां पठान उम्र 40 साल निवासी नाटाराम सीतामउ हामु झावल थान अफजलपुर मंदसौर जप्त शुदा मश्रुकाः 02 किलोग्राम अवेध मादक पदार्थ अफीम किमती -02 लाख रुपये, 01 मोटर साईकिल क्रमांक एमपी 14 एमएफ 4240 किमती -50 हजार 01 कि पेड टच मोबाईल किमती -02 हजार   कुल जप्त मश्रुका की कीमत – 2,52,000 रुपये पुलिस टीम:-उक्त कार्यवाही में श्री जितेन्द्र सिंह सिसौदिया, थाना प्रभारी ऩई आबादी, उनि समरथ सीनम, सउनि फिरोज कुरेशी, का प्रआर 374 सुनील तोमर, का प्रआर  जीवन राठौर, प्र आर 105 नरेन्द्र सिह, आर 786 नेमाराम का सराहनीय योगदान रहा।

Post a Comment

0 Comments