सुवासरा- मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार जिला अध्यक्ष नवकृष्ण पाटिल के आव्हान पर विधानसभा प्रत्याशी रहे राकेश पाटीदार के नेतृत्व में और ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों के तत्वाधान में अघोषित विद्युत कटौती, बड़े हुए बिजली बिल, ग्रामीण क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि ढाई लाख रुपए करने हेतु , पात्र हितग्राहियों के नाम काटने के विरोध में मुख्यमंत्री द्वारा किसानों की ब्याज माफी की घोषणा की गई आज दिन तक ब्याज माफ नहीं हुआ, ग्रामीण क्षेत्र में पीने के पानी की समस्या , बढ़ती हुई महंगाई आदि समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया सुवासरा विधानसभा के चारों ब्लॉक अध्यक्ष कमलेश जायसवाल , कृपालसिंह तरनोद , सुरेश पाटीदार , जगदीश धनगर , जिला उपाध्यक्ष संग्रामसिंह कुरावन , जिला कमेटी से गिरीश वर्मा , गोविंदसिंह द्वारा सभा को संबोधित किया गया। संचालन युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष राहुल जैन द्वारा किया गया इस अवसर पर सुवासरा विधानसभा के शामगढ़ , क्यामपुर , सीतामऊ , सुवासरा ब्लॉक आदि से कांग्रेसजन धरने में शामिल हुए।
0 Comments