नीमच श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सुरज कुमार वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सुन्दर सिंह कनेश के दिशा-निर्देशन में नशाउन्मूलन एवं अवैध मादक पदार्थ तस्करी की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत अनुविभागीय अधिकारी, पुलिस, जावद इंचार्ज श्री राकेशमोहन शुक्ल एवं थानाप्रभारी जावद श्री राजेश सिंह चौहान के कुशल नेतृत्व में नयागांव पुलिस टीम द्वारा दिनांक 28.04.2022 को मुखबिर सूचना पर तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुए नीमच-निम्बाहेड़ा हाईवे फोरलेन तुलसी होटल के सामने पुराना सिमेंट डिपो के पास , ग्राम कानका पर घेराबंदी कर कार क्रमांक rj 27 cc 3012 में चालक कुलदीपसिंह सिख पिता बालकर सिंह सिख उम्र 36 साल जाति सिख निवासी जे केचौराहा , 556 अटल नगर निम्बाहेडा , जिला चित्तौडगढ(राज0) द्वारा अवैध रूप से परिवहन किया जा रहा 56 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा जप्त किया गया है,आरोपी कुलदीपसिंह से विस्तृत पूछताछ व अनुसंधान जारी है इनकी रही सराहनीय भूमिकाः- उनि सुमित मिश्रा चौकी प्रभारी नयागॉव एवं उनकी टीम ।
0 Comments