Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

संस्कार विधा निकेतन विधालय में 12 वी पढ़ने वाली आदिवासी बाहुल्य क्षैत्र की बेटी ने रचा किर्तिमान जिला मेरिट में प्रथम स्थान किया हासिल


सिंगोली:-  प्रिया पिता कमलेश कुमावत कोज्या जो की संस्कार विधा निकेतन में कक्षा 12 th वी की छात्रा है जिसने विपरीत परिस्थितियों में भी अपने अथक प्रयास एवं अनुभवी शिक्षको के मार्ग दर्शन से संस्कार विद्या निकेतन एवं अपने माता पिता का छात्रा ध्दारा नाम रोशन किया है जिला मेरिट मे प्रथम 12 th का परीक्षा देने वाला पहला बेच प्रथम बेच मे ही बालिका द्वारा जिला मेरिट मे प्रथम रही जो श्रैत्र एवं विधालय के शिक्षकों के लिए भी गौरव की बात है प्रिया कुमावत की इस उपलब्धि से विधालय परिवार एवं इष्ट जनो द्वारा बधाई शुभकामनाओ के साथ बहन प्रिया के उज्वल भविष्य कि कामना कि है

Post a Comment

0 Comments