Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

विधायक धाकड ने वित्तमंत्री देवड़ा से की आबकारी विभाग के शराब गोदाम को शहर से बाहर शिफ्ट करने की मांग

गरोठ। आबकारी विभाग का शराब गोदाम गरोठ शहर के मध्य मुख्य बाजार में स्थित है। इसे अन्यत्र शिफ्ट करने के लिए विधायक देवीलाल धाकड़ ने वाणिज्यकर, वित्त योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग मंत्री जगदीश देवड़ा को पत्र लिखा है। उन्होने उक्त गोदाम को शहर के बाहर स्थानांतरित करने की मांग की है। विधायक धाकड़ में अपने पत्र में कहा गरोठ शहर क्षेत्र के साथ समस्त ग्रामीण क्षेत्र का मुख्य बाजार यहीं हैं। पास ही पोरवाल समाज का मांगलिक भवन बना हुआ है। जहां अक्सर सामाजिक एवं धार्मिक कार्यक्रम होते रहते है। ऐसे में पास में आबकारी विभाग का शराब गोदाम होने से आयोजनकर्ता को परेशानी का सामना करना पड़ता है। आमजन की सुविधा को ध्यान में रखते हुए आबाकारी विभाग के शराब गोदाम को शहर से बाहर अन्य स्थान पर शिफ्ट करना उचित होगा। पोरवाल समाज के मांगलिक भवन की भूमि पर आबकारी विभाग का टावर भी खड़ा है जो अनपयोगी है। उसे भी उक्त भूमि से हटाने की मांग विधायक धाकड़ ने वित्त मंत्री देवड़ा से की हैं।

Post a Comment

0 Comments