छोटीसादड़ी सीआई कपिल पाटीदार ने बताया कि एसपी डॉ. अमृता दुहन के निर्देशन पर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरूद्ध सख्त निरोधात्मक एवं दण्डात्मक कार्यवाही व वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत छोटीसादडी पुलिस ने 48 किलोग्राम डोडाचुरा जप्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया सीआई ने बताया कि बुधवार को पुलिस टीम द्वारा नाकाबंदी के दौरान बरेखन मोड़ छोटीसादडी रोड़ से गोमाना निवासी देवी सिंह पुत्र धुलसिंह राजपुत के कब्जे से 48 किलोग्राम अवैध डोडाचुरा जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर जांच धोलापानी थानाधिकारी मानसिंह द्वारा की जा रही है। प्रकरण में डोडा चुरा कहां से लाया और कहां पर सफ्लाई होना था। इस सम्बन्ध में अरोपी से पूछताछ जारी है। पुलिस ने बताया है कि प्रकरण का आरोपी देवी सिंह पुर्व में भी लुट, डकेती, मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त रहा है। जिसके खिलाफ आधा दर्जन से अधिक आपराधिक प्रकरण दर्ज है।
0 Comments