Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

मध्यप्रदेश में हो सकता है बड़ा सियासी फेरबदल आज दिल्ली में होगी कोर कमेटी की बैठक


भोपाल आनेवाले दिनों में भारतीय जनता पार्टी प्रदेश की राजनीति के लिए बड़े फैसले करने की तैयारी में है इसी के मद्देनजर गुरुवार को दिल्ली में प्रदेश भाजपा की एक बड़ी बैठक बुलाई गई है,जिसमें बड़े नेता मौजूद रहेंगे!  बीते सप्ताह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भोपाल दौरे के दौरान प्रदेश का हाल चाल जाना था तत्काल  बाद हाईकमान ने राज्य इकाई की कोर कमेटी की दिल्ली में बैठक बुलाना कई तरह की चर्चाओं को जन्म दे रहा है गुरुवार को होनेवाली है भाजपा कोर कमेटी की बैठक सूत्रों की मानें तो गुरुवार को दिल्ली में होने वाली कोर कमेटी की बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा और राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बी.एल. संतोष के अलावा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान,प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा और संगठन के महामंत्री हितानंद शर्मा मौजूद रहेंगे! इस बैठक में राज्य से नाता रखने वाले केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ,ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित अन्य को भी बुलाया गया है चुनावी मोड में आ गई है भाजपा बता दें कि राज्य में अगले साल विधानसभा चुनाव होनेवाले हैं और अब भाजपा पूरी तरह से चुनावी मोड में आ चुकी है,अभी से ही चुनाव को लेकर भाजपा अपने सधे हुए कदम बढ़ा रही है! पार्टी का खास जोर आदिवासी वोट बैंक पर है, यही कारण है कि पार्टी के बड़े नेताओं के राज्य में लगातार दौरे हो रहे हैं शिवराज मंत्रिमंडल में हो सकता है फेरबदल राज्य में शिवराज सिंह चौहान मंत्रिमंडल में वर्तमान में चार पद रिक्त हैं! इसके कारण कोर कमेटी की बैठक में मंत्रिमंडल में फेरबदल और विस्तार पर भी चर्चा संभावित है! इस बैठक में मंत्रियों के परफॉर्मेंस पर भी चर्चा होगी और उसके बाद कई मंत्रियों के विभाग तो बदले ही जा सकते हैं! इसके अलावा कुछ को मंत्रिमंडल से बाहर भी किया जा सकता है! पार्टी के सूत्रों का दावा है कि निगम और मंडलों में भी कई पद रिक्त है! इन पदों पर भी कई लोगों को एडजस्ट किया जाना है! इसके जरिए पार्टी सोशल इंजीनियरिंग पर भी काम करना चाह रही है ताकि हर वर्ग और समाज से जुड़े लोगों का पर्याप्त प्रतिनिधित्व सरकार में हो, इस पर भी मंथन संभावित है।

Post a Comment

0 Comments