नीमच पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा अवैध सट्टा-जुआ, अवैध हथियारो की धरपकड एवं फरार आरोपीयो की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिला नीमच पुलिस अधीक्षक श्री सूरज कुमार वर्मा द्वारा अधिक से अधिक कार्यवाही करने के निर्देश सभी थाना प्रभारियों को दिये गये थे। इसी तारतम्य् में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुन्दरसिंह कनेश एंव प्रभारी अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जावद श्री राकेश मोहन शुक्ल के निर्देशन में थाना प्रभारी सिंगोली निरीक्षक आरसी दाँगी व उनकी टीम नें दिनांक 26-27.04.2022 की रात्री रावतभाटा रोड पर दो अलग-अलग स्थानो पर दबिश देकर कुल 5 आरोपीयो को रंगे हाथ पकडकर उनके कब्जे से 9200 रू नगदी जप्त की गई है दिनांक 26-27.04.2022 की रात्री मुखबीर सूचना पर आरोपीगण नईम पिता रईस मेव उम्र 20 साल निवासी पिंजार पट्टी सिंगोली, शाजिद पिता कमरूद्धीन शाह उम्र 34 साल निवासी पिंजार पटटी सिंगोली, कैलाश पिता रामचंद्र हरिजन उम्र 55 साल निवासी अयोध्या बस्ती सिंगोली को जराड रोड सिंगोली पर बनी सद्दाम की दुकान के पास अवैध तरीके से लाभ कमाते हुऐ पकडा जिनके कब्जे से 52 ताश के पत्ते व कुल 6410 रूपये की राशी जप्त की गई। बाद थाना सिंगोली पर अपराध क्रमांक 64/22 धारा 13 जुआ एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है दिनांक 26-27.04.2022 की रात्री मुखबीर सूचना पर आरोपीगण शकील हुसैन पिता अख्तर हुसैन मुस उम्र 25 साल निवासी वार्ड न 08 पिंजार पटटी सिंगोली, इरफान पिता ख्वाजा हुसैन मुस उम्र 28 साल निवासी वार्ड न0 08 पिंजार पटटी सिंगोली को रावतभाटा रोड सिंगोली पर बने जैन प्रतिक्षालय मे अवैध तरीके से लाभ कमाते हुऐ पकडा जिनके कब्जे से 52 ताश के पत्ते व कुल 2790 रू की राशी जप्त की गई। बाद थाना सिंगोली पर अपराध क्रमांक 65/22 धारा 13 जुआ एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है जप्त मश्रुका- 52 ताश के पत्ते व कुल नगदी 9200 रू आरोपीगण- 01. नईम पिता रईस मेव उम्र 20 साल निवासी पिंजार पट्टी सिंगोली 02. शाजिद पिता कमरूद्धीन शाह उम्र 34 साल निवासी पिंजार पटटी सिंगोली 03. कैलाश पिता रामचंद्र हरिजन उम्र 55 साल निवासी अयोध्या बस्ती सिंगोली 04 शकील हुसैन पिता अख्तर हुसैन मुस उम्र 25 साल निवासी वार्ड न 08 पिंजार पटटी सिंगोली 05. इरफान पिता ख्वाजा हुसैन मुस उम्र 28 साल निवासी वार्ड न0 08 पिंजार पटटी सिंगोली सराहनीय कार्यः- उक्त कार्य मे निरी आरसी दाँगी, प्रआर 218 कन्हैयालाल राठौर, प्रआर 113 नितिन पुरोहित आर 526 नानकचंद्र व आर 523 देवीराम गुर्जर, आर 595 विनोद बोराना, आर 545 लोकेन्द्र डामोर, आर 514 विनय पाराशर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
0 Comments