Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

थाना मनासा पुलिस को मिली सफलता विगत दिनो एसडीओपी महोदय मनासा के किराये के सूने मकान मे हुई चोरी में गये मश्रुका मे से 2 लाख रूपये के जेवरात व 1 हजार रूपये नगदी बरामद


नीमच पुलिस अधीक्षक श्री सुरज कुमार वर्मा के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  श्री सुन्दरसिंह कनेश के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी मनासा श्री संजीव मुले के नेतृत्व में थाना प्रभारी मनासा निरीक्षक केएलदांगी की टीम द्वारा अपनी व्यवसायिक दक्षता का प्रयोग करते हुए विगत दिनो एसडीओपी महोदय मनासा के प्रशिक्षण में बाहर होने के दौरान किराये के सूने मकान में ताला तोडकर नकबजनी करने वाले मामले में मनासा पुलिस को सफलता हासील हुर्इ तथा चोरी गये मश्रुका में से 2 लाख रूपयें के सोने चांदी के जेवरात व 1 हजार रूपये नगदी बरामद करने में सफलता हासील की हैै दिनांक 13.03.2022 को श्रीमान एसडीओपी महोदय मनासा के किराये के मकान में उनके प्रशिक्षण के दौरान इंदौर जाने पर रात्री में सुने मकान में अज्ञात बदमाशों द्वारा ताला तोडकर घर से सोने चांदी के जेवरात आदि चुराकर ले गये थे जिस पर थाना मनासा पर अपराध क्रं 135/2022 धारा 457,380 भादवि का पंजिबध्द कर विवेचना में लिया गया पुलिस अधीक्षक श्री सुरज कुमार वर्मा द्वारा घटना का जल्द से जल्द घटना का पर्दाफाश करने हैतु निर्देशित किया गया तथा मामले को गंभीरता से लेते हुए  ₹10000 का इनाम की उद्घोषणा भी की गई। जिस पर थाना मनासा पुलिस टीम द्वारा अपनी व्यावसायिक दक्षता का प्रयोग कर अपना सुचना तंत्र मजबुत कर मुखबिर सूचना पर दिनांक 19.03.2022 को ग्राम बर्डीया से आरोपी संजय पिता जगदीश बांछडा उम्र 25 साल नि0 बर्डीया बांछडा डेरा, व आरोपी विपुल पिता उम्मेद बांछडा उम्र 20 साल नि0 बर्डीया बांछडा डेरा को गिरफ्तार कर पुछताछ करने उनके द्वारा अपने साथी बाल अपचारी के साथ मिलकर चोरी करना कबुल किया जो आरोपीयो से घटना में प्रयुक्त आलाजरब व चोरी गया मश्रुका सोंने चांदी के जेवर व नगदी 1000 रू कुल किमती 2 लाख 1 हजार रू जप्त करने में सफलता हासील की है। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जा रहा है जहां से उनका पुलिस रिमांड लेकर अन्य मामलों में भी पूछताछ की जावेगी इस सराहनीय कार्य में - थाना प्रभारी मनासा निरीक्षक केएल दांगी, सउनि0 भोपालसिंह, प्रआर विजय गुनेरा, प्रआर नरेन्द्र नागदा, प्रआर दलपतसिंह, प्रआर चालक विनोद, आर पंकज रठौर, आर देवेन्द्र गुर्जर, आर धर्मेन्द्रसिंह, आर तेजंिसह, आर अनील असवार, आर नरेन्द्र जोशी, सेनिक घनश्याम की मुख्य भुमिका रही

Post a Comment

0 Comments