Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

ऐसे भी हो रही है धोखाधड़ी एग्रीमेंट पर वाहन बेचा, किश्त पूरी होते, फिर से उठा लिया लोन


नीमच धोखाधड़ी के नित नए मामले सामने नाम ट्रा आ रहे हैं। ताजा मामला यह है कि कंपनी एग्रीमेंट पर बेचे गए वाहन की किश्त पूरी होने पर विक्रेता ने फिर से लोन तो हुअ ले लिया है। इसका खुलासा तब हुआ, जब क्रेता लोन की पूरी किश्त के दफ्तर जमा कराने के बाद फायनेंस कंपनी खुलासा के दफ्तर में एनओसी लेने गया, खुलासा हुआ कि जिसके नाम वाहन है, उसने फिर से लोन ले लिया है गौरतलब है कि चीताखेड़ा निवासी एक पैर से लाचार साबिर हुसैन पिता सुबान खां ने मंगलवार को एसपी सूरजकुमार वर्मा से मुलाकात कर लिखित शिकायत देते हुए बताया कि उसने महू रोड़ नीमच पर ऑटो डील के दफ्तर पर कार्य करने वाले मुकेश चौहान नामक व्यक्ति से कार क्र. एमपी 04 सीएम 8679 खरीदी थी। कार का मूल विक्रेता सुधीर पिता तेजपाल निवासी राउटी जिला रतलाम था। कार का सौदा 5 लाख 80 हजार में तय हुआ था और डाउन पेमेंट के रूप में 1 लाख 54 हजार विक्रेता को अदा कर दिए थे। शेष राशि 4 लाख 26 हजार एयू फायनेंस बैंक में 32 किश्तों में अदा करना थी। 17 माह तक साबिर हुसैन ने किश्तें जमा कराई और शेष 15 किश्तों की रकम 2 लाख 29 हजार 597 रूपए एक मुश्त जमा कराने और एनओसी लेने साबिर हुसैन फायनेंस कंपनी के दफ्तर पहुंचा, जिस पर बताया गया कि कार के मूल मालिक सुधीर बावलिया ने कार पर 4 लोन ले रखे हैं, जिसके लगभग 13 लाख रूपएजमा कराने पर एनओसी मिलेगी, इस पर साबिर ने कार की डील कराने वाले मुकेश चौहान को फोन लगाया, पर वह फोन नहीं उठा रहा है मामले में फरियादी साबिर हुसैन ने एसपी से गुहार लगाते हुए कहा कि वाहन बेचने के नाम पर मेरे साथ धोखाधड़ी करने ऑटो डीलर मुकेश चौहान और वाहन के मूल विक्रेता सुधीर बावलिया के खिलाफ कार्रवाई की जाए। शिकायत के दौरान साबिर हुसैन ने वाहन की खरीदी-फरोख्त संबंधित दस्तावेज भी एसपी के समक्ष पेश किए, जिस पर एसपी ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है

Post a Comment

0 Comments