Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

मंत्री श्री सखलेचा ने किया रतनगढ़ में पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ


नीमच 27 फरवरी 2022, प्रदेश के सूक्ष्म लघु मध्यम उद्यम विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा ने रविवार को नीमच जिले की जावद विधानसभा क्षेत्र के रतनगढ़ में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में स्थापित पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान के टीकाकरण केंद्र का फीता खोलकर पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ किया। इस मौके पर मंत्री श्री सखलेचा ने बच्चों को अपने हाथों से पोलियो खुराक पिलाई। उन्होंने रतनगढ़ में पल्स पोलियो टीकाकरण जागरूकता प्रचार रथ को हरि  झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर श्री जसवंत बंजारा, श्री गोपाल धाकड़, श्री अशोक विक्रम सोनी, श्री पिंकेश मंडोवरा, सांसद प्रतिनिधि श्री शिव नंदन छिपा व अन्य जनप्रतिनिधि, एसडीएम श्री राजेंद्र सिंह, थाना प्रभारी श्री आनंद सिंह व चिकित्सकगण तथा स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments