Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

जावदा मण्डल में आयोजित हुआ प्रधानमंत्री मन की बात कार्यक्रम


भाजपा आई टी प्रमुख राहुल धाकड़ ने बताया कि भाजपा युवा मोर्चा मन की बात जावदा मण्डल संयोजक सुरज गुर्जर के नेतृत्व में बावड़ी बालाजी मंदिर प्रांगण जावदा में प्रधानमंत्री मन की बात का 86 वा अंक का कार्यक्रम आयोजित हुआ ।।मन की बात कार्यक्रम के युवा मोर्चा मण्डल संयोजक सुरज ने बताया कि प्रधानमंत्री ने स्वच्छ भारत अभियान में राजस्थान के सवाई माधोपुर के युवाओं का भी जिक्र किया और रणथंबोर के जंगलों को प्लास्टिक मुक्त करने के अभियान में उनके प्रयास की सराहना की मण्डल उपाध्यक्ष पृथ्वीराज सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री ने मन की बात में देश की विभिन्न भाषाओं के बारे में बताया कि भारत में भाषायी विविधता बहुत अधिक है एवम् यहां सैकड़ों भाषाएं बोली जाती हैं संस्कृत को विश्व की प्राचीनतम भाषा बताते हुए उन्होंने कहा कि यह विरासत भी हमारे पास है ।इसके साथ साथ आयुर्वेद के महत्व के बारे में बताते हुए केनिया के प्रधानमंत्री के साथ हुई अपनी बात चीत का संस्मरण सुनाते हुए कि आयुर्वेदिक उपचार से उनकी बेटी की आखों की रोशनी वापस आ गई । कनिया के प्रधानमंत्री ने आयुर्वेद से प्रभावित होकर आयुर्वेद का प्रचार प्रसार उनके देश केनिया में करने की बात की । शक्ति केंद्र प्रभारी विकास टेलर ने बताया कि प्रधानमंत्री जी ने आगे  ट्रिपल तलाक कानून लागू होने के बाद ट्रिपल तलाक के मामलो में 80% तक की कमी आई है इससे मुस्लिम महिलाओं के जीवन में क्रांतिकारी परिवर्तन आया है ।इसके अलावा प्रधानमंत्री ने देशवासियों कोवोकल फॉर लोकल के साथ अपने त्योहारों को मानने को बोला है । कार्यक्रम में भाजपा मण्डल उपाध्यक्ष पृथ्वीराज सिंह चौहान, आई टी प्रमुख राहुल धाकड़ , शक्ति केंद्र प्रभारी विकास टेलर, युवा मोर्चा मन की बात संयोजक सूरज गुर्जर,अंकित धाकड़, छित्तर गुर्जर, राधाकिशन धाकड़ , कपिल धाकड़ आदि कार्यक्रता मोजूद थे

Post a Comment

0 Comments