नीमच नीमच की बेटी लुभांशी अम्ब यूक्रेन के लवी से जय भादवा माता का नाम लेकर निकली और करीब 25 किलोमीटर पैदल सफर कर पोलैंड की बार्डर पर पहुंची है। जहां से भारत सरकार द्वारा उसे भारत लाया जाएगा। उल्लेखनीय है कि यूक्रेन और रूस के बीच में जंग छिड़ी हुई है। जिससे वहां पर रहे विद्यार्थियों के ऊपर संकट गहरा गया है। कई देशों के विद्यार्थी तो वहां से निकल गए हैं, तो अन्य विद्यार्थी निकलने के लिए प्रयास कर रहे हैं भारत के भी कई विद्यार्थी यूक्रेन में ही पढ़ाई कर रहे थे। जिन्हें भारत सरकार की तरफ से वापस लाने का प्रयास जारी है। नीमच की बेटी लुभांशी भी वहीं रहकर पढ़ाई कर रही थी। युद्ध शुरू होने के बाद उसके परिजनों ने उसे वापस आने के लिए कहा। लुभांशी वर्ष 2019 से एमबीबीएस की पढ़ाई लवी के कालेज में कर रही थी उनकी माता भानु ने बताया कि लुभांशी से उनकी लगातार बात हो रही है। जब लुभांशी ने मम्मी को बताया कि यहां से पोलैंड की बार्डर 25 किलोमीटर है और जाने के लिए कोई साधन उपलब्ध नहीं है। तब मम्मी भानु ने कहा कि जय भादवा माता का नाम लेकर निकलो इसके बाद लुभांसी अपने मित्रों के साथ वहां से निकली और यूक्रेन से पोलैंड बार्डर पर पहुंची।
0 Comments