Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

डकेती की योजना बना रहे आरोपीयो को मय हथियारो के वायडी. नगर पुलिस ने किया गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से एक लोहे की धारदार तलवार व एक चाकू ,पेचकस , सरिया, लठ्ठ , एक लोहे की छोटी सब्बल, एक रस्सा ,एक टार्च, एक लाल मिर्च का पेकेट, किया जप्त


मंदसौर पुलिस अधीक्षक जिला मंदसौर अनुराग सुजानिया द्वारा चोरी, लूट, डकेती एवं संपत्ती संबंधी अपराधो पर अंकुश लगाने के निर्देश पर कार्यवाही करते एवं श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक महोदय महेन्द्र तारणेकर, एवं श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक महोदय मंदसौर श्री परमाल सिंह मेहरा के मार्गदर्शन तथा श्री जितेन्द्र पाठक थाना प्रभारी थाना वायडी नगर के कुशल नेतृत्व मे उनि. नितीन कुमावत थाना वायडी नगर तथा उनि. सुनिल जाटव चौकी प्रभारी चौकी मुल्तानपुरा द्वारा मुखबीर सुचना पर कार्यवाही करते हुए हमराह फोर्स के साथ मुखबीर द्वारा बताये गये स्थान साबाखेडा फंटा नीमच-महु हाइवे मंदसौर कें अंदर कुछ ही दुरी पर स्थित खेत के पास रखी गुमटी के पीछे अंधेरे में खड्डे मे पृथक – पृथक टीम बनाकर दोनो टीम द्वारा संयुक्त रुप से दबीश देकर आऱोपीगण को डकेती की योजना बनाते हुए पकडा तथा जिनसे उनके नाम पते पुछे तो उन्होने अपने नाम 1. अर्जून पिता राजु यादव आयु 29 वर्ष निवासी इंद्राकालोनी मंदसौर, 2. शक्तिसिह उर्फ करणसिह पिता विजय सिह चौहान आयु 34  वर्ष निवासी इंद्राकालोनी मंदसौर, 3. ओमप्रकाश पिता शंभुलाल परिहार आयु 32 वर्ष निवासी इंद्रा कालोनी मंदसौर तथा 4. राहुल पिता देवीलाल भोई आयु 20 वर्ष निवासी इंद्राकालोनी मंदसौर का रहना बताया तथा मौके से अंधेरे का फायदा उठाकर भागने वाले का नाम पुछते सभी संदिग्धों नें उसका नाम पुलकेश उर्फ पुलकित पिता प्रतापसिह यादव निवासी झोपड पट्टी इंद्रा कालोनी मंदसौर बताया। बाद पकडे गये बदमाशो के कब्जे से एक लोहे की धारदार तलवार व एक चाकू ,पेचकस , लठ्ठ , एक लोहे की छोटी सब्बल, एक रस्सा ,एक टार्च, एक लाला मिर्च की पेकेट,बीडी बन्डल व शराब के दो खाली क्वार्टर जप्त किये तथा वापसी पर अपराध क्रमांक 85/22 धारा धारा 399,402 भादवि व 25 आर्म्स एक्ट  का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया जप्तशुदा मश्रुका एक लोहे की धारदार तलवार व एक चाकू ,पेचकस , लठ्ठ , एक लोहे की छोटी सब्बल, एक रस्सा ,एक टार्च, एक लाला मिर्च की पेकेट,बीडी बन्डल व शराब के दो खाली क्वार्टर  जप्त किया गिरफ्तारशुदा आरोपी का नाम 1.शक्ति सिह पिता विजय सिह राजपूत नि इन्द्रा कालोनी जेन कालेज के पीछे 2.ओमप्रकाश पिता शभुलाल परिहार नि पीजी कालेज के पीछे इन्द्रा कालोनी मंदसौर 3.अर्जुन पिता राजेन्द्र यादव निवासी  पीजी कालेज के पीछे इन्द्रा कालोनी मंदसौर 4. राहुल पिता देवीलाल कहार निवासी पीजी कालेज के पीछे इन्द्रा कालोनी मंदसौर फरार आरोपी का नाम पुलकेश पिता प्रतापसिह यादव पीजी कालेज के पीछे इन्द्रा कालोनी मंदसौर पुलिस टीम - उनि. नितिन कुमावत, उनि. सुनिल जाटव चौकी प्रभारी मुल्तानपुरा , उनि. अविनाश सोनी, उनि. विनय बुंदेला, प्रआर.का. 111 धीरेन्द्र सिंह, आर. 360 पुष्कर धनगर , आर. 630 गिरीश, आर. 367 कमलपाल सिंह, आऱ. 268 भुपेन्द्र सिंह, आर. 507 राहुल पाटीदार, आर. 252 नारायण डाबी, आर. 586 राकेश मईडा, आर. 92 विनोद, आर. 268 भुपेन्द्र सिंह व आर. चालक 119 विजय तनान तथा प्रायवेट चालक शाहरुख का सराहनिय योगदान रहा ।

Post a Comment

0 Comments