नीमच। पुलिस अधीक्षक सुरज कुमार वर्मा के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुन्दर सिंह कनेश एवं नगर पुलिस अधीक्षक राकेश मोहन शुक्ल के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी जीरन निरीक्षक योगेन्द्र सिंह सिसोदिया के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा दिनांक 19.08.2021 की रात्रि महू नीमच हाईवे फोरलेन रोड पर स्थित एचपी पेट्रोल पम्प पर डकैती डालने की योजना बनाते 05 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक देशी पिस्टल मय 01 कारतूस. 02 बटनदार छुर्स एवं एक तलवार जप्त करने में सफलता प्राप्त की गई है। घटना का संक्षिप्त विवरण थाना जीरन पर दिनांक 19.08.2021 को मूखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि 05 व्यक्ति महू नीमच हाईवे फोरलेन रोड पर स्थित एचपी पेट्रोल पम्प पर डकती डालने की योजना बना रहे है। उक्त सूचना को गम्भीरता से लिया जाकर जीरन थाना प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र सिंह सिसोदिया द्वारा अलग-अलग तीन टीम गठित कर मूखबीर द्वारा बताये स्थान एचपी पेट्रोल पम्प के पास कुछ दूरी पर 05 व्यक्ति बैठकर एचपी पेट्रोल पम्प पर डकैती डालने की योजना बना रहे थे जिन्हें तीनो पाटीयों की मदद से दबिश देकर पकड़ा गया तथा आरोपीगण राहुल पिता रामश्वर बांछड़ा उम्र 25 साल निवासी ग्राम सकग्राम 02. गोविन्द पिता मांगीलाल बावरी उम्र 35 साल निवासी ग्राम खोखरा 03 दुल्लेसिंह पिता बाबरू बावरी उम्र 45 साल निवासी ग्राम रूपी 04. निलेश उर्फ लिल्या पिता हिरालाल बांछड़ा उम्र 20 साल निवासी सकरग्राम 05, मोनू पिता संजय उर्फ सजोड़ा उम्र 19 साल निवासी ग्राम सकरग्राम को गिरफ्तार कर आरोपियों से एक देशी पिस्टम मय 01 जिन्दा कारतूस, दो बटनदार छूरों. एक तलवार, एक डण्डा कील लगा हुआ जप्त किया गया। तरिका वारदात प्रकरण के मुख्य आरोपी राहुल बाछडा व गोविन्द बावरी ने घटना के 3-4 दिन पूर्व से अपने साथियों के साथ मिलकर महू नीमच हाईवे फोरलेन रोड पर स्थित एचपी पेट्रोल पम्प पर रेकी की। तथा मुख्य आरोपी राहुल बाछडा व गोविन्द बावरी, दुल्लेसिंह, निलेश उर्फ लिल्या तथा मोनू के द्वारा महू नीमच हाईवे फोरलेन रोड़ पर स्थित एचपी पेट्रोल पम्प को लूटने की योजना बना रहे थे गिरफ्तार आरोपी 1. राहुल पिता रामश्वर बांछड़ा उम्र 25 साल निवासी ग्राम सकरग्राम 2. गोविन्द पिता मांगीलाल बावरी उम्र 35 साल निवासी ग्राम खोखरा 3. दुल्लेसिंह पिता बाबरू बावरी उम्र 45 साल निवासी ग्राम रूपी 4. निलेश उर्फ लिल्या पिता हिरालाल बांछड़ा उम्र 20 साल निवासी सकरग्राम 5 मोनू पिता संजय उर्फ संजोड़ा उम्र 19 साल निवासी ग्राम सकरग्राम प्रकरण के मुख्य आरोपी गोविन्द पिता मांगीलाल बावरी उम्र 35 साल निवासी ग्राम खोखरा के विरूद्व मारपीट एवं चोरी आदि के 16 प्रकरण पुलिस थाना पिपलिया मंडी जिला मंदसौर, एवं अन्य आरोपियों राहुल बांछड़ा, दुल्लेसिंह बावरी निलेश उर्फ लिल्या बांछड़ा के विरुद्ध भी मारपीट एवं चोरी आदि के 2-3 अपराध पंजीबद्ध है। जप्त मश्रुका एक देशी पिस्टल मय एक जिन्दा कारतूस, दो बटनदार छुरी, एक तलवार एवं एक डण्डा सराहनीय कार्य उक्त कार्यवाही में उनि आरसी खण्डेलवाल, सउनि विरेन्द्र सिंह विसेन, सउनि नानूराम दसोरिया, प्र. आर प्रकाश सिनम प्र.आर. प्रणव तिवारी आर. श्रीपालसिंह आर, धर्मेन्द्र सिंह, आर. राजेन्द्र सिंह, आर, रामपाटीदार आर. विवेक धनगर, आर. विक्रम धनगर एवं प्र.आर. चालक मनोहर बैरागी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
0 Comments