जबलपुर। बांग्लादेश में इस्कॉन के संत चिन्मय कृष्ण दास ब्रह्मचारी की रिहाई को लेकर विश्व हिंदू परिषद ने जबलपुर में प्रदर्शन किया। इस दौरान किसी ने VHP नेताओं को लेकर अभद्र भाषा का प्रयोग किया। जिसके बाद लोगों ने उसे पीटना शुरू कर दिया। इस दौरान बीच-बचाव कर रहे पुलिसकर्मी ही पिट गए। घटना लार्डगंज थाना इलाके के मालवीय चौक की है। इस घटना का Video भी सामने आया है। हालांकि दोनों पक्षों ने मारपीट की इस घटना से इनकार किया है युवक को बचाने के चक्कर में पिट गए पुलिसकर्मी दरअसल, विश्व हिंदू परिषद ने सड़क पर उतरकर आज प्रदर्शन किया। बताया जा रहा है कि प्रदर्शन के दौरान किसी ने रोड जाम करने को लेकर विहिप के लोगों को गाली दे दी, जिसके बाद कार्यकर्ताओं ने उसे घेरकर पीटने की कोशिश की। इस दौरान उसे बचाने के चक्कर में पुलिसकर्मी पिट गए। कुछ लोगों ने युवक को मारने के चक्कर में पुलिसकर्मियों को भी थप्पड़ पड़ गए एक बार फिर संत का अपमान हुआ: VHP विहित नेता सुमित ठाकुर ने कहा कि सड़क जाम नहीं किया था। सकल हिंदू समाज के नेतृत्व में ज्ञापन देने आए थे। संत के अपमान के लिए आए थे, लेकिन एक बार फिर संत का अपमान प्रशासन द्वारा हुआ है। उन्होंने किसी भी मारपीट की घटना से इनकार किया है कार्यकर्ता आपस में ही भिड़ गए थे: वहीं, पुलिस का कहना है कि कार्यकर्ता आपस में ही भिड़ गए थे। झूमा झटकी के दौरान प्रदर्शनकारी गाली गलौज करते नजर आए। विरोध प्रदर्शन के दौरान जमकर धक्का-मुक्की हुई।
0 Comments