Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

मानसिक रूप से कमजोर यूवती के साथ गैंगरेप करने वाले दो आरोपीयो को गिर. करने में थाना बघाना को मिली सफलता


नीमच  जिला पुलिस अधीक्षक महोदय नीमच श्री सूरज कुमार वर्मा द्वारा महिलाओं के विरूद्ध घटित अपराधों त्वरित कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत    अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुंदर सिंह कनेश  एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री राकेश मोहन शुक्ल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बघाना निरीक्षक राजेन्द्र नरवरिया के नेतृत्व में पुलिस थाना बघाना की टीम द्वारा मानसिक रूप से कमजोर यूवती के साथ गैंगरेप करने वाले दो आरोपीयो को गिर. करने में सफलता प्राप्त कि गई।
घटना का विवरंण- दिनांक- 04.01.2022 को थाना बघाना क्षेत्र के ग्राम में एक मानसिक रूप से कमजोर यूवती के साथ आरोपीगंण- 01 प्रकाष पिता खुमान भील निवासी बिसलवास कलां तथा 02 रूपा पिता नाथु भील निवासी बिसलवास खुर्द ने घर में घुसकर गैंगरेप कर फरार हो गये थे । प्रकरण कि गंभीरता को देखते हुए तत्काल प्रकरण में एफ.आई.आर. दर्ज कर टीम गठित कर निरंतर आरोपीयों कि तलाष कर दोनो आरोपीगंणों को गिर. कर न्यायालय पेश किया गया। न्यायालय द्वारा दोनो आरोपीगंणों को न्यायिक अभिरक्षा में जिला जेल नीमच भेजा गया उक्त कार्यवाही में सराहनीय भुमिका:- थाना प्रभारी बघाना राजेन्द्र नरवरिया , थाना प्रभारी महिला थाना अनुराधा गिरवाल, उपनिरीक्षक विपिन मसीह , उपनिरीक्षक राखी सेंगर, सउनि तेजसिंह सिसौदिया, प्र.आर. देवेश मालवीय, प्र.आर. अनिल तोमर  सायबर सेल प्र.आर. प्रदीप शिंदे , प्र.आर. रामचन्द्र लिमझा, आर. प्रवीण शर्मा, आर. केलाष डाबी, म. आर. भावना सांवरिया, म. आर. बिना शक्तावत, आर.चालक ओमप्रकाश यादव की सराहनीय भूमिका रही।

Post a Comment

0 Comments