Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

थाना सीतामऊ पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ स्मेक माफिया पर की कार्यवाही आरोपी आजाद पठान निवासी लदूना से जप्त की स्मेक

मंदसौर  पुलिस अधीक्षक मंदसौर श्री सुनिल कुमार पाण्डे जी के द्वारा समस्त थाना प्रभारी को अवैध मादक पदार्थ का परिवहन /  भंडारण एवं विक्रय पर रोकथाम करने हेतु एवं ऐसे व्यक्तियो के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही करने के निर्देश दिये थे जो  दिनांक 08.01.22 को मुखबीर सूचना पर से श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरोठ श्री महेन्द्र तारणेकर जी के नेतृत्व मे एसडीओपी सीतामऊ श्री शेरसिंह भूरीया , थाना प्रभारी सीतामऊ निरी. दिनेश प्रजापति के द्वारा थाना सीतामऊ पर पदस्थ उनि जे एस डामोर को पुलिस बल के साथ आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशीत किया गया तथा कार्यवाही करते हुऐ आरोपी आजाद पिता शेरू खाँन पठान उम्र 35 साल निवासी लदुना के कब्जे से कुल 30 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मेक किमती 42 हजार रुपये की जप्त की गई व आरोपी को गिरफ्तार किया गया । आरोपी से स्मेक के स्त्रोत के संबंध मे पुछताछ करने पर जप्त शुदा स्मेक सलीम पिता इस्माईल गनी पठान मुसलमान  निवासी सुरजनी से लाना बताया । आरोपीयो के विरूद्ध थाना सीतामऊ पर अपराध क्रमांक 27/22 धारा 8/21,29 एन डी पी एस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है । दोराने विवेचना प्रकरण मे फरार आरोपी सलीम पठान निवासी सुरजनी को भी गिऱफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है । आरोपीयो से स्मेक के अन्य स्त्रोतो के संबंध मे  पुछताछ की जा रही है तथा प्रकरण की विवेचना जारी है गिरफ्तारशुदा आरोपी का नाम आजाद पिता शेरू खाँन पठान उम्र 35 साल निवासी लदुना सलीम पिता इस्माईल गनी पठान मुसलमान उम्र 48 साल निवासी सुरजनी जप्त मश्रुका -  30 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मेक किमती 42000 रुपये सराहनीय कार्य – उक्त सराहनीय कार्य मे निरीक्षक दिनेश प्रजापति थाना प्रभारी सीतामऊ , उनि जे एस डामोर  आऱक्षक 702 विजय सिंह , आऱक्षक 17 नरेन्द्र सिंह , आर 832 राहुल सियार , आऱक्षक 287 दीपांशु , आऱक्षक 408 घनश्याम पाटीदार , आऱक्षक 758 बलराम बैरागी , आऱक्षक 81 सुमित यादव का विशेष योगदान रहा ।

Post a Comment

0 Comments