कोरोना की दूसरी लहर की भयावहता को कौन भूल सकता है जिसने पूरे भारत वर्ष में हाहाकार मचा दिया था चारो ओर त्राहिमाम त्राहिमाम हो गया था व्यक्ति अपने परिवार के लोगों तक की मदद नहीं कर रहा था चारों तरफ़ डर का माहौल निर्मित हो गया था । साथियों साउथ अफ्रीका से आया कोरोना का ओमिक्रोन वैरिएंट एक बार फिर तीसरी लहर की डरावनी आशंका को जन्म दे रहा है । लेकिन हम डरना नहीं है हम इस वायरस से बचना है । फिलहाल अभी शादियों का माहौल चल रहा और कई धार्मिक,सामाजिक, राजनीतक कार्यक्रम चल रहे है।हम मास्क लगाना है लोगो से दूरी बनाए रखे एवम् सतर्क रहे। अगर आपने वैक्सीन का पहला ओर दूसरा डोज नहीं लगाया तो लगा लीजिए एवम् आपके आस पास जाकर पूछताछ करे की वैक्सीन लगाय या नहीं । अगर नहीं लगाय तो उन्हें समझाइए की वैक्सीन लगानी बहुत जरूरी है । आपके लिए भी आपके आस पास के लोगों के लिए भी । ओर 18 से कम उम्र वाले बचो का ध्यान रखे में योगेश मालवीय ग्राम बदनारा जिला रतलाम भारतीय जनता पार्टी धराड़ मंडल रतलाम ग्रामीण ।
0 Comments