नीमच श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय, जिला नीमच श्री सुरज कुमार वर्मा , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय, श्री सुन्दरसिंह कनेश एवं नपुअ महोदय श्री राकेश मोहन शुक्ल के निर्देशन तथा जीरन थाना प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्रसिंह सिसोदिया के नेतृत्व मे वारंटीयों की गिरफ्तारी हेतू चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत फरार स्थाई वारण्टी को गिरफ्तार करने में महत्वपुर्ण सफलता प्राप्त की ।
घटना का संक्षिप्त विवरणः- माननीय न्यायालय नीमच के प्रकरण क्रं. 224/21 धारा-25 आम्र्स एक्ट में स्थाई वारण्टी सुरजमल पिता धरमचंद मीणा निवासी-फोफलिया थाना-जीरन एवं गिर.वारंटी प्रकरण क्रं. 1359/21 धारा-138 एनआईएक्ट हरिओम पिता रमेशचन्द्र लौहार निवासी-सुथारों की घाटी जीरन जिसका माननीय न्यायालय नीमच द्वारा स्थाई वारण्ट एवं गिर.जारी किया गया था जिन्हे मुखबीर की सूचना पर निरीक्षक योगेन्द्र सिंह सिसोदिया थाना प्रभारी जीरन के नेतृत्व में उनकी टीम के द्वारा उक्त स्थाई वारण्टी एवं गिर.वारंटी को पकड़ने में सफलता हासिल की गई।गिरफ्तार स्थायी वारंटीयों का विवरण- 01 प्रकरण क्रं. 224/21 धारा-25 आम्र्स एक्ट में स्थाई वारण्टी सुरजमल पिता धरमचंद मीणा निवासी-फोफलिया थाना-जीरन 02 प्रकरण क्रं. 1359/21 धारा-138 एनआईएक्ट हरिओम पिता रमेशचन्द्र लौहार निवासी-सुथारों की घाटी जीरन सरहानीय भूमिकाः- उक्त कार्यवाही मे उनि. आर.सी. खण्डेलवाल सउनि यशवंत कुमार,आर. 11 श्रीपाल सिंह,आर.246 रामपाटीदार एवं सैनिक बलवंतसिंह का सराहनीय योगदान रहा ।
0 Comments