Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

थाना नीमच केंट को मिली सफलता जैन मंदिर में हुई चोरी का पर्दाफाश, 02 आरोपी गिरफ्तार


नीमच पुलिस अधीक्षक श्री सुरज कुमार वर्मा के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुन्दर सिंह कनेश एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री राकेश मोहन शुक्ल के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी नीमच केंट श्री अजय सारवान के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा दिनांक 02.12.2012 को संजीवनी हास्पिटल के पास स्थित जैन मंदिर से चोरी हुई गुरूदेव की अष्टधातु की प्रतिमा को बरामद कर 02 आरोपियों को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की गई है घटना का संक्षिप्त विवरण - दिनांक 03.12.2021 को जैन कलोनी में स्थित राजेन्द्र शूरी गुरूदेव शंखेश्वर पार्श्वनाथ जैन मंदिर के पुजारी नंदकिशोर परसई निवासी म.नं. 25, जैन कलोनी बंगला नं. 25 नीमच द्वारा पुलिस थाना नीमच केंट पर आकर रिपोर्ट दर्ज करवाई गई कि दिनांक 02.12.21 को शाम को करीब 07ः00 बजे मै मंदिर मे पुजा करके बाहर बैठा था तभी दो अज्ञात व्यक्ति आये थे तथा उन्होंने मंदिर के अंदर जाकर दर्शन किये बाद मैंने मंदिर के अंदर जाकर नही देखा था और लाईट बंद करके मंदिर के मुख्य दरवाजे पर ताला लगा दिया था। दिनांक 03.12.21 को प्रातः 05ः00 बजे मै मंदिर गया और मैने मंदिर मे लगा ताला खोलकर मंदिर के अंदर की साफ सफाई की बाद मंदिर में स्थापित मुर्ती को स्नान करवाने गया तो देखा वहां पर राजेन्द्र शूरी गुरुदेव शंखेश्वर पार्श्वनाथ की मुर्ती नहीं थी। उक्त मुर्ति पीतल एवं अष्टधातु से निर्मीत होेकर 3 किलो करीब वजनी व 7 इंच लम्बी थी। उक्त रिपोर्ट पर से थाना नीमच केंट पर अज्ञात आरोपियों के विरुद्व अपराध क्रमांक 650/2021 धारा 380 भादवि का पंजीबद्व कर विवेचना मे लिया गया। शहर में जैन मंदिर में हुई चोरी की वारदात को पुलिस अधीक्षक श्री सुरज कुमार वर्मा द्वारा गंभीरता से लिया जाकर थाना प्रभारी नीमच केंट को अज्ञात आरोपियों की पहचान कर मुर्ति चोरी के प्रकरण को शीघ्र ट्रेस करने संबंधी निर्देश दिये गये पुलिस टीम द्वारा जैन मंदिर चोरी के प्रकरण में अज्ञात आरोपियों की पतारसी हेतु मुखबिर मामूर किये गये तथा जैन मंदिर एवं उसके आसपास क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों को वीडियों फुटेज का अध्ययन किया गया। पुलिस टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि जैन मंदिर चोरी की वारदात में शामिल 02 व्यक्ति अम्बेडकर रोड़ स्थित एसबीआई बैंक के सामने चोरी गई मूर्ति को बैचने संबंधी बातचित कर रहे है। उक्त सूचना पर से पुलिस टीम द्वारा उक्त दोनो व्यक्तियों को पकड़कर पुछताछ करते जैन मंदिर में हुई मूर्ति चोरी की वारदात को करना स्वीकार किया गया तथा चोरी की गई राजेन्द्र शूरी गुरुदेव शंखेश्वर पार्श्वनाथ की मुर्ती को दोनो आरोपियों की निशादेही से बरामद किया गया जप्त सामग्री -  राजेन्द्र शूरी गुरुदेव शंखेश्वर पार्श्वनाथ की गुरूदेव की पीतल एवं अष्टधातु से निर्मीत प्रतिमा गिरफ्तार आरोपी -1. पन्नालाल उर्फ बल्ला पिता लालचंद उम्र 30 वर्ष जाति ग्वाला निवासी ग्वाल मोहल्ला नीमच सिटी 2. हैमंत पिता राजकुमार उम्र 35 वर्ष जाति बैरागी निवासी लक्कड़ मंडी नया बाजार नीमच सराहनीय कार्य - उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी निरीक्षक अजय सारवान, उप निरीक्षक कैलाश किराडें, सउनि कैलाश कुमरे, सउनि नागुराम परमार, प्रआर. नीरज प्रधान, प्रआर. आदित्य गौड़, आर. राजमल पाटीदार, आर. लक्की शुक्ला, आर. मोनवीर सिंह तथा सीसीटीवी कन्ट्रोल रूम नीमच से मआर. शिवांगी गौड़, मआर. शिल्पा देवड़ा, मआर. शिला पंडया, मआर. ममता शक्तावत का सराहनीय योगदान रहा

Post a Comment

0 Comments