शामगढ- नगर में पिछले 21 दिनों से अंडरब्रिज बनाये जाने की मांग को लेकर सुवासरा नाका पर धरनादिया जा रहा है उसी मांग को लेकर शिवसेना द्वारा गुरुवार को अंडरब्रिज बनाओ समिति के समर्थन मे स्वेक्षिक नगर बन्द का आव्हान किया गया था जिसमे सभी नगरवासियों एवं व्यापारी बंधुओं द्वारा अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर नगरबंद को समर्थन दिया एवं दोपहर 2:00 बजे तक नगरबंद रखा गया और अंडरब्रीज की मांग गई। दोपहर 3 बजे धरना स्थल पर जिला कलेक्टर, तेहसीलादर आरएल मुनिया, रेल प्रबंधक कोटा मण्डल, शामगढ थाना प्रभारी कमलेश प्रजापति, आरपीएफ थाना प्रभारी प्रतापसिंह को ज्ञापन दिया गया। जिसमे कहा गया कि आने वाले सात दिनों के अंदर यदि अंडरब्रिज बनाने की मांग नहीं मानी गई तो शिवसेना उग्र आंदोलन करेगी ज्ञापन देने में शिवसेना जिला संगठन प्रमुख राजेश विश्वकर्मा, मुकेश राठौर, अण्डरब्रिज बनाओ समिति के सदस्य मौजूद रहे। ज्ञापन का वाचन राजेन्द्र अरोरा( बड़े काका) द्वारा किया गया।
0 Comments