Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

मप्र बोर्ड की दसवीं की वार्षिक परीक्षा में अगले सत्र से पाठ्येतर गतिविधियो के भी जुड़ेंगे नंबर

भोपाल अगले शैक्षणिक सत्र 2022-23 से सीबीएसई की तर्ज पर मप्र बोर्ड में सेमेस्टर प्रणाली लागू होगी। इस बार से दो बार परीक्षा होगी। मप्र बोर्ड की दसवीं की वार्षिक परीक्षा में विद्यार्थियों को हर गतिविधि के नंबर मिलेंगे। इसमें खेल सहित अन्य बिंदु शामिल रहेंगे। इसके लिए स्कूल शिक्षा विभागकार्ययोजना बनाने की तैयारी में जुट गया है। स्कूलों को भी निर्देश जारी किए गए हैं कि वे समूचे पाठ्यक्रम का अच्छे से रिवीजन कराएं। ये परीक्षाएं मार्च से अप्रैल तक आयोजित की जाएंगी। वहीं स्कूल शिक्षा विभाग इस सत्र से 13 साल बाद पांचवीं-आठवीं की बोर्ड परीक्षा शुरू करेगा। बोर्ड परीक्षा इसी सत्र 2021-22 से शुरू होगी। वहीं, दसवीं बोर्ड की वार्षिक परीक्षा में अगले सत्र से हर गतिविधि के नंबर जुड़ेंगे। इससे अब विद्यार्थियों का समग्र मूल्यांकन हो सकेगा।2007-08 से बंद कर दी गई थी पांचवीं-आठवीं की बोर्ड परीक्षा प्रदेश में पांचवीं-आठवीं के विद्यार्थियों की बोर्ड परीक्षा 2007-08 में बंद कर दी गई थी। निश्शुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) लागू होने के बाद पहली से आठवीं तक के छात्रों की परीक्षा बंद कर वार्षिक मूल्यांकन शुरू कर दिया था। आरटीई के तहत किसी भी छात्र को फेल नहीं किया जा सकता था। इससे मूल्यांकन में स्कूलों में सभी विद्यार्थियों को उत्‍तीर्ण किया जाने लगा। इससे कमजोर छात्र भी पास होने लगे। केंद्र की अनुमति मिलने के बाद मप्र शासन ने 2019 में आरटीई में संशोधन किया। इसके तहत पांचवीं-आठवीं के विद्यार्थियों की वार्षिक परीक्षा होगी। साथ ही फेल होने वाले विद्यार्थियों को आगे की कक्षा में प्रमोट नहीं किया जाएगा। वर्ष 2019-20 में पांचवीं-आठवीं के विद्यार्थियों की बोर्ड की तर्ज पर वार्षिक परीक्षा आयोजित की गई, लेकिन कोरोना के चलते बाद में सभी बच्चों को अगली कक्षा में प्रमोट कर दिया गया।

Post a Comment

0 Comments