भाजपा अनुसूचित मोर्चा मध्यप्रदेश द्वारा चलाए जा रहे संविधान गौरव अभियान कार्यक्रम के तहत गुरुवार को शीतला माता मंदिर प्रांगण पर आलोट की प्रतिभाओं का सम्मान भाजपा मण्डल अध्यक्ष विक्रम सिंह आंजना,जिला योजना समिति सदस्य अनिल भरावा,मण्डल महामंत्री अनिल पोरवाल, भाजपा नेता राकेश दायमा, कार्यक्रम के जिला सहसंयोजक रामलाल मालवीय, कार्यक्रम के प्रभारी विक्रम निंबोददिया आदि के आतिथ्य में किया गया कार्यक्रम में आलोट के प्रतिभा के रूप में नेशनल चैंपियनशिप कैडर भारत में अपनी पहचान बनाने वाले दीपक खरे , नर्सिंग कॉलेज जावरा में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर कुमारी सानू खरे, इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में चयन होने पर लोकेंद्र परमार, मुंबई सोशल एक्टिविटी में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर कुमारी चंद्रकला खरे कक्षा 12वीं में 82% अंक प्राप्त करने पर विजय गहलोत , 78% अंक प्राप्त करने पर कु आरती खरे, 78 % अंक प्राप्त करने पर कोमल परमार तथा एमएससी उज्जैन में फाइनल करने पर प्रेमलता रांगी का पुष्पमाला एवं शाल ओढ़ाकर सम्मान किया इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष विक्रम सिंह आंजना ने संबोधित करते हुवे कहा कि बाबा साहेब भीमराव जी अम्बेडकर ने भारतीय संविधान की रचना कर सबको समानता का अधिकार दिया था उन्होंने समाज के सभी वर्गो के उत्थान के लिए एवं सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने के लिए कार्य किए थे आज भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा द्वारा बाबा साहेब के विचारों से प्रेरणा लेकर उनका अनुसरण करते अजा वर्ग की प्रतिभाओं का सम्मान करने का कार्यक्रम बनाया गया है जो आज संपन्न होने जा रहा है भारत संविधान गौरव अभियान के तहत पूरे सप्ताह अलग अलग कार्यक्रम आयोजित होगे कार्यक्रम का संचालन अनिल भरावा एवं आभार रामलाल सूर्यवंशी ने माना कार्यक्रम में सोनू कैथवास ,जितेंद्र रांगि,रामसिंह, आदि उपस्थित थे
0 Comments