सिंगोली:- दिनांक 2 दिसम्बर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिंगोली पर टीम जीवनदाता सिंगोली नींमच के तत्वावधान में डूंगरवाल परिवार की तरफ से रक्तदान शिविर लगाया गया जिसमें 66 यूनिट रक्तदान हुआ,रक्त संग्रह भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी ब्लड बैंक नींमच द्वारा किया गया,बारिश का मौसम के समय मे भी युवावों में काफी रक्तदान के प्रति जोश दिखाई दिया,रक्तदान शिविर में सिंगोली,फुसरिया, हरिपुरा,शेहनातलाई,मुवादा,उमर, कांकरियाbतलाई,बोहड़ा,पटियाल,चल्दु,मेघनिवास,माता खेड़ा, खेड़ा मांदलचा, कछाला,धारड़ी, चौकड़ी आदि गांवों के युवाओ ने रक्तदान किया रक्तदान शिविर में टीम जीवनदाता के सदस्य सोनु धाकड़,स्पर्श लसोड़,अनिल डुंगरवाल,पीयूष डुंगरलवाल,अमित डूंगरवाल, गोपाल धाकड़, सुनील धाकड़, अंकित डुंगरवाल,महेंद्र सिंह राठौड़, बबलू धाकड़, मुकेश धाकड़, नंदकिशोर धाकड़,लीलाशंकर धाकड़, अंकित धाकड़, सुनील प्रजापत, लोकेश धाकड़,सोहेल मंसूरी आदि व साथ ही ब्लड बैंक टीम व हॉस्पिटल स्टाप का बहुत सहयोग रहा टीम जीवनदाता व डुंगरवाल परिवार की तरफ से सभी रक्तवीरो का आभार व्यक्त किया गया
0 Comments