मंदसौर सुनील कुमार पाण्डेय पुलिस अधीक्षक मंदसौर के द्वारा जिले में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले अपराधिक तत्वों पर रोकथाम करने एवं ऐसे व्यक्तियों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही करने के निर्देश के तारतम्य में आज दिनांक 01.12.2021 को थाना शहर कोतवाली को अवैध मादक पदार्थ चरस के संबंध में मुखबीर सूचना मिली। मुखबीर सूचना की तस्दीक कर आवश्यक कार्यवाही हेतु मुखबीर सूचना के अनुसार पुष्प गार्डन के सामने सार्वजनिक शौचालय के पास रेवास देवडा रोड मंदसौर पर नाकाबंदी कर थाना प्रभारी इंचार्ज कोतवाली उनि वरसिंह कटारा एवं टीम के सउनि साजिद मंसुरी द्वारा कार्रवाई करते हुए आरोपी रेहान उर्फ रिहान उर्फ सोनु खलीफा पिता मेहमुद खलीफा साल निवासी स्टेशन तेलगर शमशान रोड भीमगंज मण्डी कोटा के आधिपत्य से अवैध मादक पदार्थ चरस 1 किलो 150 ग्राम कीमती 1 लाख 15 हजार रुपये की एनडीपीएस एक्ट के समस्त प्रावधानों का पालन करते मौके से विधिवत जप्त की जाकर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा आरोपी द्वारा पूछताछ पर उक्त मादक पदार्थ सलमान निवासी नयापुरा तालाब के पास भीमगंज मण्डी कोटा से लाना व अमन नाई पिता बाबु खां नाई निवासी रामटेकरी मंदसौर को देने जाना बताया। प्रकरण में आरोपीगण के विरूद्ध थाना शहर कोतवाली पर अपराध क्रमांक 820/21 धारा 08/20,29 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान कार्यवाही जारी है। गिरफ्तारशुदा आरोपी का नाम : 01. रेहान उर्फ रिहान उर्फ सोनु खलीफा पिता मेहमुद खलीफा उम्र 24 साल निवासी स्टेशन तेलगर शमशान रोड भीमगंज मण्डी कोटा फरार आरोपी - 1. सलमान निवासी नयापुरा तालाब के पास भीमगंज मण्डी कोटा 2. अमन नाई पिता बाबु खां नाई निवासी रामटेकरी मंदसौर जप्तशुदा मश्रुका :- 1 किलो 150 ग्राम अवैध मादक पदार्थ चरस कीमती 1 लाख 15 हजार रुपये पुलिस टीम :- उक्त कार्य में निरीक्षक अमित सोनी, थाना प्रभारी शहर कोतवाली, उपनिरीक्षक वरसिंह कटारा, सहायक उपनिरीक्षक साजिद मंसुरी, का प्रधान आरक्षक 121 अर्जुसिंह राठौर, आर. 655 लालुराम मेघवाल, आर. 672 आनंदसिंह, आर. 258 मोहित पंवार का सराहनीय योगदान रहा।
0 Comments