मंदसौर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय मंदसौर श्री सुनिल कुमार पाण्डेय के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री डाँ. अमित वर्मा व अनुविभागीय अधिकारी मल्हारगढ श्री त्रिलोकचन्द्र पंवार के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी अवनीश श्रीवास्तव के कुशल नेतृत्व में नारायणगढ पुलिस टीम द्वारा मुखबीर सूचना पर कार्य़वाही करते हुवे नारायणगढ-पिपलियामंडी आम रोड सगस बावजी मंदिर विरपुरिया फन्टे से एक मारुती स्विफ्ट कार क्र RJ 27 CC 2302 से 05 प्लास्टिक के कट्टो मे कुल 90 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा जप्त किया जाकर आरोपी भैरु पूरी पिता किशोर पूरी जाति गोस्वामी उम्र 21 साल निवासी पर्दा थाना मनासा जिला नीमच एवं जसंवन्त सिंह पिता प्यारसिंह सौधिया राजपुत उम्र 21 साल, निवासी गर्रावद को गिरफ्तार किया गया । मामले मे थाना नारायणगढ पर आरोपीयों के विरुद्ध अपराध क्र 426/2021 धारा 8/15,25 NDPS Act के तहत अपराध पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना मे लिया गया । आरोपीयों से पुछताछ की जा रही है गिरफ्तारशुदा आरोपी का नामः-1. भैरु पूरी पिता किशोर पूरी जाति गोस्वामी उम्र 21 साल निवासी पर्दा थाना मनासा जिला नीमच 2. जसंवन्त सिंह पिता प्यारसिंह सौधिया राजपुत उम्र 21 साल निवासी गर्रावद 3. राहुल पिता दीपक बांछड़ा निवासी जैतपुरा थाना नीमचसीटी 4. खेताराम निवासी बाडमेर राजस्थान सराहनीय कार्यः- उक्त कार्यवाही मे निरीक्षक अवनीश श्रीवास्तव, उनि संदिप मौर्य मय फोर्स कार्य.प्रआर 164 अनुपसिंह निनामा, आर. 294 प्रेमसिंह, आर. 147 श्रवणसिंह, आर. 857 सुर्यपालसिंह , आर 338 नरेन्द्रसिंह, आर 673 जितेन्द्रसिंह, आर 87 आशीष शुक्ला, आर 689 हुकूमसिंह, आर 856 दिपक पाटीदार की सराहनिय भूमिका रही
0 Comments