जप्त शुदा माल:- (1) 30 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा मय कार अल्टो K10 नम्बर RJ.27CH7951 मय 02 मोबाईल के कुल किमती 05 लाख 12 हजार रूपये गिरफ्तार आरोपी (1) रामबिलास पिता रामनारायण जाट उम्र-50 साल नि.सुबी थाना-छोटीसादडी प्रतापगढ राज. (2) गेरीलाल पिता जगराम आंजना उम्र-40 साल नि.केसुन्दा थाना-छोटीसादडी प्रतापगढ राज.संक्षिप्त विवरण - श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय, जिला नीमच श्री सुरज कुमार वर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सुन्दरसिंह कनेश एवं नपुअ महोदय श्री राकेश मोहन शुक्ल के निर्देशन मे जिले मे अवैध मादक पदार्थ परिवहन करने वालों की धड़पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत जीरन थाना प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र सिंह सिसोदिया के नेतृत्व मे टीम द्वारा दिनांक 19.12.2021 को वाहन चेकिंग के दौरान घटना स्थल रायनखेडा फंटा जीरन प्रतापगढ़ आम रो़ड़ पर चेकिंग करते आरोपी रामबिलास व गेरीलाल के संयुक्त कब्जे वाले कार अल्टो K10 नम्बर RJ.27CH7951 में रखे दो बेगों में भरे 30 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा किमती 60 हजार रूपये एवं कार अल्टो K10 नम्बर RJ.27CH7951 किमती 450000 रूपये व 02 मोबाईल किमती 1200 को जप्त किया गया। प्रकरण में आरोपी रामबिलास व गेरीलाल को गिर. किया गया। प्रकरण में गिरफ्तार आरोपीयों के विरूद्ध पृथक से अपराध पंजीबद्ध कर डोडाचुरा के स्त्रोत के सम्बन्ध में अनुसंधान किया जा रहा है सरहानीय भूमिका:- उक्त कार्यवाही मे सउनि रामपालसिंह राठौड प्र.आर 161 प्रदीप शर्मा प्र.आर. 60 प्रणव तिवारी आर. 82 अमित भावसार आर. 246 रामपाटीदार आर 11 श्रीपाल सिंह प्रआर. चालक मनोहर बैरागी व सैनिक बलवंतसिह का सराहनीय योगदान रहा
0 Comments