शामगढ़ आलमगढ़ स्थित रेलवे समपार फाटक बंद होने के बाद अंडर ब्रिज की मांग को लेकर अंडर ब्रिज बनाओ समिति के बैनर तले सुवासरा नाके पर धरना प्रदर्शन व भूख हड़ताल के 31 मई दिन रविवार को कोटा रेल मंडल के एडीएन ऋतुराज एवं सेतु विकास निगम के उज्जैन ईई एस.के. अग्रवाल पूर्व में रेलवे समपार फाटक वाले स्थान पर पहुंचे और निरीक्षण किया जिसमें रेलवे के कोटा मंडल से आए अधिकारियों द्वारा सेतु विकास निगम के अधिकारियों को बताया गया कि रेलवे समपार फाटक वाले स्थान पर ही अंडर ब्रिज बनाने हेतु उपयुक्त स्थान मान रही है जिसका ब्लूप्रिंट भी रेलवे द्वारा तैयार कर लिया गया है उसके बाद रेलवे द्वारा विरेंद्र कुमार यादव के बंगले के पीछे स्थित अन्य स्थान का सर्वे भी दिखाया गया शाम होते होते भोपाल से सेतु विकास निगम के एसी एम. पी सिंह शामगढ़ पहुंचे और अंडर ब्रिज बनाने हेतु रेलवे द्वारा बताए स्थान का निरीक्षण किया उसके बाद एमपी सिंह द्वारा विकल्प के रूप में बाल मंदिर के सामने स्थित रेलवे ट्रैक का भी निरीक्षण किया और साथ में मौजूद सेतु विकास निगम रतलाम के एसडीओ आरके गुप्ता व उपयंत्री जसवीर होरा को तीनों स्थानों के स्टीमेन्ट, ब्लू प्रिंट बनाने के निर्देश दिए गए उसके बाद सेतू विकास निगम के कर्मचारी अधिकारियों द्वारा नक्शे बनाने का कार्य शुरू कर दिया गया। गौरतलब है कि लगातार 31 दिनों से अंडर ब्रिज की मांग को लेकर रहवासियों एवं अंडर ब्रिज बनाओ समिति द्वारा हर स्तर से अपनी मांग को उठाया जा रहा है उसके बाद रेलवे और राज्य शासन के अधिकारियों में अंडर ब्रिज की मांग को लेकर हलचल देखने को मिली गौरतलब है कि विगत दिनों रेलवे गेट बंद होने के बाद रेलवे ट्रैक क्रॉस करने के कारण एक युवक को ट्रेन की चपेट में आकर अपनी जान भी गंवाना पड़ी थी आज भी कई स्कूली बच्चे महिलाएं व रहवासी शॉर्टकट के चक्कर में रेलवे ट्रैक क्रॉस कर जान जोखिम में डालकर आते जाते देखे जा सकते हैं।।
0 Comments