Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

वायडी.नगर पुलिस की प्रभावी कार्यवाही चौरी गई बोलेरो पिकप वाहन 36 घण्टे में बरामद आरोपी देशी 12 बोर कट्टे व 01 जिन्दा राउण्ड के गिरफ्तार


मंदसौर  श्रीमान सुनिल पाण्डे पुलिस अधीक्षक जिला मंदसौर के द्वारा अवेध हथियार की धरपकड के निर्देश पर कार्यवाही करते एवं डॉ अमित वर्मा, अति. पुलिस अधीक्षक मंदसौर एवं श्री परमाल सिंह मेहरा नगर पुलिस अधीक्षक मंदसौर के मार्गदर्शन तथा श्री जितेन्द्र पाठक थाना प्रभारी वायडी. नगर के कुशल नेतृत्व मे उनि सुनील कुमार चौकी प्रभारी मुल्तानपुरा थाना वायडी नगर द्वारा अवेध हथियार की मुखबीर सुचना पर कार्यवाही करते हुए हमराह फोर्स के मुल्तानपुरा फन्टा पर मुखबीर द्वारा बताये हुलिये के व्यक्ति का नाम पुछते अपना नाम जाफर पिता जाकिर लक्कड आयु 24 वर्ष निवासी मुल्तानपुरा से एक 12 बौर देशी कट्टा मय 01 जिंदा राउंड के विधिवत जप्त कर धारा 25,27 आर्म एक्ट का अपराध पंजीब्ध कर विवेचना में लिया गया ।  आरोपी से पुछताछ के दोरान ज्ञात हुआ की थाना हाजा के अपराध क्रमांक 658/21 धारा 379 भादवि मे फरियादी फारुख अलदाद पिता अब्दुल रहमान निवासी ग्राम मुल्तानपुरा की के निवास स्थान से दिनांक 16-12-2021 को रात्री में बोलेरो पिकअप एमपी 14 जीसी 1207 चोरी कर पित्याखेडी के जंगल में छिपा रखी है । आरोपी द्वारा बताये स्थान से बोलेरो पिकअप एमपी 14 जीसी 1207 जप्त की गई जप्त मश्रुका 1- बोलेरो पिकअप एमपी 14 जीसी 1207 किमती 07 लाख रू 2- एक 12 बौर देशी कट्टा मय 01 जिंदा राउंड किमत 8300 रू गिरफ्तार आरोपी जाफर पिता जाकिर लक्कड आयु 24 वर्ष निवासी मुल्तानपुरा पुलिस टीम निरीक्षक. जितेंद्र कुमार पाठक, उनि सुनील कुमार चौकी प्रभारी मुल्तानपुरा, उनि नितिन कुमावत .सउनि प्रदीप मिश्रा, सउनि गंगाराम डोडवा, प्रआर 111 धीरेंद्र सोलंकी, प्रआर 639 आशीष बैरागी, आर 367 कमलपाल सिह, आर 24 बाबुलाल भाभर, आर 701 मुजीब रहमान, आर 346 शिवलाल कुमावत अपराधिक रिकॉर्ड थाना वाय डी नगर  39/ 17 धारा 457 ,380 भादवि 133/18 धारा 294, 323, 341, 34,506, भादवी 546/19 धारा 295 ए भादवी 658 /21 धारा 379 भादवि

Post a Comment

0 Comments